ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

Google Maps : बिना इंटरनेट भी Google Maps आपको बताएगा रास्ता, बहुत ही काम की है यह ट्रिक

Google Maps : गूगल मैप्स यूजर के वैसे तो इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन आप गूगल का एक खास फीचर यूज कर बिना इंटरनेट के लिए रास्ता देख सकते हैं

 Google Maps

17-Feb-2025 02:06 PM

By First Bihar

Google Maps : गूगल मैप्स यूजर के लिए यह काफी काम की खबर है। खबर यह है कि गूगल मैप को फोन पर चलाने के लिए वैसे तो यूजर को इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन आप गूगल का एक खास फीचर यूज कर बिना इंटरनेट के लिए रास्ता देख सकते हैं। इसके बाद अब आप ही सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन सा फीचर हैं और कैसे काम करता है। तो चालिए जानते हैं ... 


दरअसल, गूगल मैप में एक ऐसा फीचर है जिसके इस्तेमाल से आपको आपको अपनी पसंदीदा जगह तक पहुंचने के लिए हर बार मैप्स में लोकेशन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब इस आर्टिकल में हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप गूगल मैप्स में अपनी पसंद की लोकेशन सेव कर पाएंगे साथ ही बिना इंटरनेट के या खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर भी अपनी लोकेशन तक पहुंच पाएंगे।


इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर गूगल मैप ऐप को ओपन कर लें। इस समय तक आपको देखना होगा कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड हो, और गूगल मैप में साइन इन हो। अब जहां आपको जाना है वो लोकेशन सर्च करें और फिर More पर टैप करें। इसके बाद ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। अब आप बिना इंटरनेट के भी उस लोकेशन पर पहुंच पाएंगे जहां की लोकेशन आपने डाली है। लेकिन बिना इंटरनेट के आपको कहां कितना ट्रैफिक है इसकी जानकारी नहीं मिलेगी।


आपको बता दें की इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले अपने Android और iPhone पर Google मैप खोलें। वह लोकेशन खोलें जिसे आप Google Map में सेव करना चाहते हैं। आपको लोकेशन के नीचे सेव बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब आपको प्राइवेट, पसंदीदा, Want to Go, Travel Plan में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस तरह आप गूगल मैप्स में लोकेशन सेव कर सकते हैं।