ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

New Delhi Railway Station Stampede : दिल्ली हादसे के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक; यह काम होने पर नहीं मिलेगी एंट्री

New Delhi Railway Station Stampede : अब भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सख्त निर्देश दिया है।

New Delhi Railway Station Stampede

16-Feb-2025 01:47 PM

By First Bihar

New Delhi Railway Station Stampede : दिल्ली में हुए हादसे के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशन को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए भी अब मापदंड कर दिए हैं। आज सुबह दानापुर डीआरएम ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कहा है कि दिल्ली हादसे के बाद भी बिहार में भी रेलवे अलर्ट मोड पर पहले से अधिक गति से आ गई है और इसको लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। 


जानकारी के मुताबिक, अब भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई गई है। इसके तहत नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोनों को सख्त निर्देश दिया है। छठ मॉडल की तर्ज पर पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट वार अफसरों की तैनाती की गई है। इसके तहत पटना जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों में होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है।


वहीं रेलवे ने यह तय किया है कि अब स्टेशन परिसर में भीड़ की स्थिति के अनुसार ही यात्रियों को प्रवेश मिलेगा। इसको साथ ही सभी रेल मंडलों के वॉर रूम को एक्टिव किया गया है। स्टेशन परिसर में आरपीएफ बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। रेल महाप्रबंधक ने की सभी डीआरएम के साथ ऑनलाइन बैठक कि है। ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलने की सख्त मनाही है। रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा माइक से हर जगह उद्घोषणा के निर्देश दिया गया है। 


इसके साथ ही प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल समेत सभी अन्य ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़ जा रही है। जिन लोगों का ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन है वो लोग स्टेशन पर ही छूट जा रहे हैं। भारी भीड़ ट्रेन की सभी बोगियों में नजर आ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों में 9 लोग बिहार के भी थे। बिहार के अहम स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म पर भी यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो रही है।


इधर, बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। एडीजी रेलवे को इसकी निरंतर मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है। सभी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने इसे लेकर निर्देश दिया है।