Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण
14-Apr-2025 08:56 AM
By First Bihar
FIR AGAINST RJD MLA: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां दानापुर इलाके के विधायक रीतलाल यादव के घर बड़ा एक्शन हुआ तो वहीं अब एक और विधायक पर FIR दर्ज करवाया गया है। इसके बाद अब समर्थकों की भी टेंशन बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि पूरी कहानी क्या है ?
जानकारी के मुताबिक, राजद के कल्याणपुर विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। एनएचएआई के अधिकारी के लिखित आवेदन पर आरजेडी विधायक मनोज यादव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसके बाद अब इनकी मुश्किलें थोड़ी बढती हुई नजर आ रही है।
डीएम के निर्देश पर कोटवा थाना क्षेत्र में दीपउ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अवैध कट को बंद करने पर नाराज राजद विधायक ने स्थायी बैरिकेटिंग को अपने समर्थकों के साथ उखाड़ दिया। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगायी। अब इसी घटना को लेकर विधायक और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
मालूम हो कि, कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के पास अवैध रुप से एक कट बनाया हुआ था, जिसे बंद करने की स्थानीय लोगों ने मांग की थी। क्योंकि उस अवैध कट के कारण वहां दुर्घटनाएं हो रही थी। जिसके बाद डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को उस अवैध कट को बंद करने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और एनएच 27 के उस कट को बंद किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही वहां अधिकारियों को फटकार लगाई। उसके बाद एनएचएआई द्वारा लगाए गए स्थायी बैरिकेटिंग को उखाड़ कर हटा दिया।
इधर, डीएम को जब इस बात की जानकारी हुई तो डीएम ने सख्ती दिखाते हुए एसपी से बात की। उसके बाद एक बार फिर एनएचएआई के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और उस अवैध कट को स्थायी बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया। साथ ही एनएचएआई के अधिकारी ने स्थानीय राजद विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं इस संबंध में कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।