मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
13-Feb-2025 10:41 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह के साथ मीटिंग की। बैठक में मेट्रो के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रत्नेश कुमार बरियार द्वारा कार्यों के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का कार्य किया जा रहा है।
प्रायोरिटी कॉरिडोर का कास्टिंग यार्ड बिक्रमपुर, फतुहा में स्थित है। यहाँ से प्रिकास्ट एलिमेंट को मेट्रो साइट तक लाया जाता है। पिछले एक महीने से बाईपास रोड पर लगातार ट्रैफिक जाम होने की वजह से मेट्रो का कार्य काफी बाधित है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेट्रो का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोक परिवहन के दृष्टिकोण से इसका काफी महत्व है।
दिनांक 15 अगस्त, 2025 तक मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। जिला प्रशासन, पटना द्वारा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सभी प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया से मलाही पकड़ी तक है। इस बीच विभिन्न मेट्रो साईट जैसे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल, भूतनाथ, खेमनीचक एवं मलाही पकड़ी अवस्थित है।
फतुहा के बिक्रमपुर (छपाक वाटरपार्क के पास) अवस्थित कासटिंग यार्ड से विभिन्न मेट्रो साईट्स तक निर्माण सामग्रियों का सुचारू रूप से परिवहन आवश्यक है। परियोजना निदेशक द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि फतुहा की तरफ से पटना (जीरो माईल) की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश 2ः00 बजे दोपहर से 5ः00 बजे संध्या तक प्रतिबंधित रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में इस पर विमर्श किया गया तथा जनहित में यह निर्णय लिया गया कि फतुहा की तरफ से पटना (जीरो माईल) की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश दोपहर 2ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।