अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
13-Feb-2025 10:41 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह के साथ मीटिंग की। बैठक में मेट्रो के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रत्नेश कुमार बरियार द्वारा कार्यों के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का कार्य किया जा रहा है।
प्रायोरिटी कॉरिडोर का कास्टिंग यार्ड बिक्रमपुर, फतुहा में स्थित है। यहाँ से प्रिकास्ट एलिमेंट को मेट्रो साइट तक लाया जाता है। पिछले एक महीने से बाईपास रोड पर लगातार ट्रैफिक जाम होने की वजह से मेट्रो का कार्य काफी बाधित है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेट्रो का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोक परिवहन के दृष्टिकोण से इसका काफी महत्व है।
दिनांक 15 अगस्त, 2025 तक मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य है। जिला प्रशासन, पटना द्वारा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सभी प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया से मलाही पकड़ी तक है। इस बीच विभिन्न मेट्रो साईट जैसे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल, भूतनाथ, खेमनीचक एवं मलाही पकड़ी अवस्थित है।
फतुहा के बिक्रमपुर (छपाक वाटरपार्क के पास) अवस्थित कासटिंग यार्ड से विभिन्न मेट्रो साईट्स तक निर्माण सामग्रियों का सुचारू रूप से परिवहन आवश्यक है। परियोजना निदेशक द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि फतुहा की तरफ से पटना (जीरो माईल) की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश 2ः00 बजे दोपहर से 5ः00 बजे संध्या तक प्रतिबंधित रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में इस पर विमर्श किया गया तथा जनहित में यह निर्णय लिया गया कि फतुहा की तरफ से पटना (जीरो माईल) की ओर आने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश दोपहर 2ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।