ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी... Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा Rashtriya Janata Dal: बिहार चुनाव से पहले RJD की बड़ी रणनीति, P.hd प्रवक्ताओं की उतार दी फौज! Bihar News: हादसे की शिकार हुई बारात जा रही बस, दो दर्जन से अधिक बाराती घायल; दो की हालत नाजुक

Bihar News: बिहार में कल से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा, जानिये BSEB की क्या है तैयारी?

मैट्रिक परीक्षार्थी को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

BIHAR

16-Feb-2025 07:07 PM

BSEB MATRIC EXAM: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कल 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा लेने जा रही है। बिहार के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 15.85 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो पालियों में प्रारम्भ होगी। मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।


सभी परीक्षा केन्द्रों पर 02 स्तर की Frisking, तीन स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। परीक्षा केन्द्रों का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व बंद करने, परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी० एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध एवं केन्द्राधीक्षक को छोड़कर अन्य किसी भी पदाधिकारी, शिक्षक / कर्मी एवं पुलिस बल को मोबाईल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करने के संबंध में समिति ने निर्देश जारी किया है। 


यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा संचालन के दौरान "Zero Tolerance" की नीति के तहत परीक्षा की पवित्रता हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है और इसमें बाधा डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। राज्य के लाखों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि परीक्षा का आयोजन निष्पक्ष, स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो और इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए। 


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त आयोजन के लिए सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है, उन्होंने कहा है कि परीक्षा संचालन से संबंधित सभी निदेशों का पूरे परीक्षा के दौरान कड़ाई, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ पालन कराया जाय।


 अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि इस परीक्षा से लाखों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है, इसलिए परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता (Sanctity) हर हाल में बरकरार रखनी है तथा परीक्षा संचालन के क्रम में बाधा उत्पन्न करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर नियमसंगत कार्रवाई की जाय। यह भी निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी परीक्षा संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे और संबंधित जिले के परीक्षा संचालन की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 प्रभावी रहने के कारण परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करे।