Bihar Land : बिहार राज्य आवास बोर्ड से अधिग्रहित भूमि 'फ्री होल्ड', अब इन लोगों के नाम से कायम होगी जमाबंदी पुर्तगाल में हादसे का शिकार हुए साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार, इससे पहले दुबई में बाल-बाल बचे थे Bihar News: रिश्वतखोर CDPO को सरकार ने दिया दंड, निगरानी ब्यूरो ने घूस लेते गिरफ्तार कर भेजा था जेल Bihar Education News: सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव...बच्चों के अटेंडेंस का नया तरीका सफल हो रहा या असफल ? शिक्षा विभाग ने दी यह जानकारी Bihar News: मौत के बाद बुजुर्ग को शव वाहन नसीब नहीं, मोटरसाईकिल पर लादकर परिजन ले गये घर IPS Officer : कुख्यात श्रीप्रकाश शुक्ला का खात्मा करने वाले पूर्व IPS ऑफिसर का निधन, नाम से ही खौफ खाते थे अपराधी Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ 'छात्रा' की कला से हुए प्रभावित, चिट्ठी लिखकर कहा.... UGC NET Result : NTA इस दिन जारी करेगा यूजीसी नेट दिसंबर सेशन का रिजल्ट, ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड Bihar Crime News: घर में अकेली महिला को बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर बेटे को जान से मारने की दी धमकी Expressway In Bihar: बिहार में बन रहे ये 10 एक्सप्रेस वे- हाईवे...1.43 लाख करोड़ होगा खर्च, राज्य के इन जिलों से होकर गुजरेगी सड़क
11-Feb-2025 06:00 AM
Bihar Weather: बिहार में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है। पछुआ हवा के प्रभाव से कुछ जिलों में ठंड का अहसास बना हुआ है, जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर कम होता जा रहा है। खासतौर पर दक्षिण बिहार में ठंड लगभग खत्म हो चुकी है और गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार वृद्धि होगी, जबकि उत्तर बिहार में हल्की ठंड बनी रह सकती है।
आज का मौसम (11 फरवरी)
उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, लेकिन सूरज निकलते ही कोहरा छंट जाएगा और दिनभर धूप रहेगी। तापमान में पछुआ हवाओं के चलते लगभग 3-4°C की वृद्धि हो सकती है। आज का अनुमानित अधिकतम तापमान लगभग 30°C और न्यूनतम तापमान लगभग 15°C है। दक्षिण बिहार में अपेक्षाकृत कम तापमान रहने की संभावना है, जहाँ अधिकतम तापमान 24-26°C और न्यूनतम तापमान 10-12°C रहने का अनुमान है।
भविष्य के पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के अंत तक बिहार से ठंड पूरी तरह विदा हो जाएगी और तापमान में निरंतर वृद्धि होगी। मार्च से गर्मी का असर तेज हो जाएगा, हालांकि बीच-बीच में मौसम में उतार-चढ़ाव भी बने रहेंगे। इस बार सर्दी का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहा है, और ठंड के दिन गिनती के ही रहे।
प्रादेशिक मौसम की झलक
पटना: आज अधिकतम 25.3°C, न्यूनतम 13.2°C
मुजफ्फरपुर: आज अधिकतम 23.8°C, न्यूनतम 13.1°C
भागलपुर: आज अधिकतम 24.8°C, न्यूनतम 10.1°C
गया: आज अधिकतम 27°C, न्यूनतम 10°C
मौसम विभाग की जानकारी
पछुआ हवा के प्रभाव से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर बिहार में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, जबकि पटना समेत अन्य जिलों में साफ मौसम रहेगा। अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 3-4°C की वृद्धि से ठंड का असर और कम हो जाएगा। इस महीने वर्षा सामान्य से कम रहने की संभावना है, जिससे तापमान सामान्य से ऊपर बना रहेगा और गर्मी तेजी से आ रही है।
बिहार में मौसम में परिवर्तन के साथ ही ठंड की विदाई और गर्मी के आगमन का संकेत मिल रहा है। उत्तर बिहार में हल्के कोहरे के बावजूद दिनभर धूप रहेगी, जबकि दक्षिण बिहार में तापमान में मामूली वृद्धि के साथ गर्मी का एहसास होगा। आगामी दिनों में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए स्थानीय लोगों और किसानों को संबंधित अपडेट्स के लिए मौसम विभाग की आधिकारिक जानकारी पर नज़र रखनी चाहिए।