Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला
21-Jun-2025 08:48 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार बिहार की लंबित परियोजनाओं के लिए पैसे देने लगी है.सालों से फंसे बिहार की कई सड़क और पुल के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोला है.
33 हजार 464 करोड़ दिए
केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. इस वित्तीय वर्ष यानि 2025-26 में केंद्र सरकार ने बिहार को एनएच निर्माण के लिए एक बार में 33 हजार 464 करोड़ दिया है. बड़ी बात ये है कि केंद्र सरकार ने देश में सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट का लगभग एक तिहाई पैसा बिहार को दे दिया है.
पहली बार बिहार को इतनी बड़ी रकम
सड़क और पुल पुलियों के निर्माण के लिए अब तक बिहार को बमुश्किल छह-सात हजार करोड़ ही मिलते रहे हैं. लेकिन इस बार मोटा पैसा दिया गया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार इस पैसे से बिहार की 52 परियोजनाओं का काम हो सकेगा. इस राशि से लगभग 875 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होगा. इसमें से 380 किमी एनएच को दो लेन से चार लेन में अपग्रेड किया जाएगा. वहीं गंडक नदी पर दो पुल भी बनेंगे.
इन इलाकों को होगा फायदा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बिहार की जिन परियोजनाओं को मंजूर किया गया है उसमें रामजानकी मार्ग पर मशरख-चकिया-भिठ्ठा मोड़ तक की 146 किमी चार लेन सड़क भी शामिल है. इस सड़क के लिए 7 हजार 3 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है. वहीं गंडक नदी पर एनएच 727ए के तहत बेतिया के सेवराही में चार लेन का पुल बनेगा. ये पुल 11 किलोमीटर लंबा होगा और इसको बनाने में 1800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
बेतिया-बगहा, अरवल-बिहारशरीफ सड़क बनेगी
केंद्र सरकार ने बेतिया से बगहा के बीच चार लेन सड़क के निर्माण के लिए भी राशि दी है. 69 किमी लंबी इस परियोजना पर 4300 करोड़ खर्च होंगे. वहीं, अरवल से बिहारशरीफ तक चार लेन सड़क बनाने के लिए 2300 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
कई शहरों में बाईपास बनेंगे
केंद्र सरकार ने अरवल बाईपास बनाने के लिए 574 करोड़, दाउदनगर बाईपास के निर्माण के लिए 931 करोड़, औरंगाबाद बाईपास बनाने के लिए 865 करोड़, समस्तीपुर बाईपास बनाने के लिए 320 करोड़ रुपए दिए हैं.
समस्तीपुर दरभंगा सड़क बनेगा
केंद्र सरकार ने समस्तीपुर से दरभंगा तक दो लेन सड़क बनाने के लिए 220 करोड़ रुपए दिए हैं. उधर, जहानाबाद में एनएच 83 पर आरओबी बनाने में 100 करोड़ खर्च होंगे. एनएच 102 पर आरओबी बनाने में 150 करोड़ जबकि हथुआ और फुलवरिया के बीच आरओबी बनाने में 95 करोड़ खर्च होंगे.
वहीं, डुमरांव बाईपास पर 150 करोड़ खर्च होंगें. वाल्मीकिनगर परियोजना के नये एलाइन्मेंट से 15 किमी बाईपास बनेगा. इसे बनाने में 3000 करोड़ खर्च होंगे। जबकि सिंघेश्वर बाईपास बनाने में 200 करोड़, सीतामढ़ी से चिरौत तक दो लेन सड़क बनाने में 500 करोड़ खर्च होंगे.