Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
29-Jun-2025 04:38 PM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देते हुए दीघा-कोईलवर कॉरिडोर की घोषणा की थी। इसमें जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर तक किया जाएगा। यह 35.65 किमी लंबा फोर लेन कॉरिडोर पटना से बक्सर की दूरी को केवल एक से डेढ़ घंटे में तय करने योग्य बनाएगा। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 5544.25 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस कॉरिडोर में 18 किमी हिस्सा गंगा नदी पर एलिवेटेड और 17.65 किमी हिस्सा एट-ग्रेड बनेगा। यह रोड पूर्व में दीघा के जेपी गंगा सेतु और पश्चिम में कोईलवर के पास सोन नदी पर बने सिक्स-लेन पुल से जुड़ेगा। 7 जुलाई 2025 को प्री-बिड मीटिंग होगी, जबकि 28 जुलाई तक एजेंसियां टेंडर भर सकेंगी और फिर 29 जुलाई को एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है।
यह कॉरिडोर पटना, दानापुर, शाहपुर, बिहटा, आरा, छपरा, गोपालगंज और बक्सर की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। यह दीघा सेतु, शेरपुर-दिघवारा सेतु, कोईलवर सेतु, वीर कुंवर सिंह आरा-छपरा सेतु, जनेश्वर मिश्र सेतु और बक्सर सेतु को जोड़ेगा। इसके बनने के बाद बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा। यह परियोजना पटना की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैफिक दबाव कम करेगी और बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच को और सुगम बनाएगी।
साथ ही यह परियोजना माल ढुलाई और व्यापार को भी गति देगी। आने वाले समय में उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच दूरी कम होगी और उत्तर प्रदेश के जिलों से संपर्क भी बढ़ेगा। गंगा और सोन नदी के किनारे निर्माण के दौरान पर्यावरण नियमों का पालन और भूमि अधिग्रहण में पारदर्शिता भी सुनिश्चित किया जाएगा। यह कॉरिडोर बिहार के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा।