ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar News: चुनावी तैयारियों की समीक्षा तेज, आज DM संग निर्वाचन आयोग की टीम करेगी अहम बैठक

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम...

Bihar News

26-Jun-2025 07:21 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम बुधवार शाम पटना पहुंच गई। यह टीम अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न प्रमंडलीय मुख्यालयों में बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेगी।


दरअसल, आज यानि गुरुवार को आयोग की टीम पटना में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्तों और जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (डीएम) के साथ विस्तृत बैठक करेगी। शुक्रवार को राज्य को चार भागों में बांटकर प्रमंडलीय आयुक्तों एवं डीएम की उपस्थिति में निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट की तैयारियों, मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की समीक्षा की जाएगी।


निर्वाचन आयोग ने राज्य में सक्रिय आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं, जिससे चुनावी मैदान में उतरने की उनकी तैयारियाँ भी स्पष्ट हो गई हैं। सांसद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को स्कूल बैग, और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को नाविक और पाल सहित नाव का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।


अन्य दलों में जनतांत्रिक समाजवादी पार्टी को कंघी, बहुजन एकता दल को घड़ी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी दल को पेन, अखिल भारतीय जनता मजदूर पार्टी को टोर्च, और संविधानवादी पार्टी को ताला-चाबी का चुनाव चिह्न दिया गया है। निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, शांतिपूर्ण और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रहा है। निर्वाचन आयोग की टीम विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के पालन, और मतदान प्रक्रिया में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देगी।


आयोग इस बार सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने, मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रचार अभियानों की रूपरेखा भी तय कर रहा है। साथ ही, cVIGIL ऐप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन की त्वरित शिकायत दर्ज कराने की सुविधा को भी व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।