Bihar Crime News: बिहार में पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर और केमिकल से हमला, डायल 112 की गाड़ी के शीशे तोड़े; आधा दर्जन जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर और केमिकल से हमला, डायल 112 की गाड़ी के शीशे तोड़े; आधा दर्जन जवान घायल Bihar Tourism: छोड़िए बस और ट्रेन.. अब हेलीकॉप्टर से घूमिए बिहार, इन जगहों से सेवा शुरू; कीमत भी कम प्यार करने पर युवक-युवती को दी तालिबानी सजा, प्रेमी जोड़े को हल से बांधकर खेत जुतवाया प्यार करने पर युवक-युवती को दी तालिबानी सजा, प्रेमी जोड़े को हल से बांधकर खेत जुतवाया Rajya Sabha nominations: आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा में मिला स्थान, हर्ष श्रृंगला समेत 3 हस्तियां मनोनीत Bihar Politics: अनशन पर बैठे गोपाल मंडल के बेटे की तबीयत बिगड़ी, अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों? Bihar Politics: अनशन पर बैठे गोपाल मंडल के बेटे की तबीयत बिगड़ी, अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन क्यों? Bihar News: बिहार के सरकारी बसों में अब ऑनलाइन टिकट की सुविधा, ऐसे करें बुक Bihar News: दिन में एक से ज्यादा बार भी कट सकता है आपका चालान, क्या कहता है नियम? जानिए..
23-Jun-2025 08:05 AM
By First Bihar
Patna News: बिहार के विकास में एक नई क्रांति आने वाली है। पटना जंक्शन के सामने बनने वाला बिहार का पहला हाइड्रोलिक मल्टीलेवल पार्किंग, भूमिगत सब-वे और मल्टी मॉडल हब, डबल डेकर रोड, मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच गंगा नदी पर बने 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह पुल न केवल पटना और राघोपुर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग होगा, बल्कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। यह 6 लेन पुल राघोपुर क्षेत्र की जनता के लिए एक वरदान साबित होगा। इस परियोजना में लगभग 5000 करोड़ रुपये की निवेश राशि लगी है और इसका निर्माण कार्य 2016 से चल रहा था। वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजस्वी यादव इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीदें हैं।
बता दें कि आज पुल लोकार्पण कार्यक्रम में चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, नंदकिशोर यादव, रवि शंकर प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10:00 इसका उद्घाटन करेंगे।
पुल के निर्माण के साथ ही पटना से राघोपुर तक का सफर अब काफी आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगा। इसके अलावा, महात्मा गांधी सेतु पर यातायात का भार भी कम होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल के निर्माण की नियमित समीक्षा कर अधिकारियों को समय से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पुल की तस्वीर साझा कर लोगों के बीच उत्साह बढ़ाया है।
इस पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से साल भर सड़क संपर्क मिलेगा। इसके चलते क्षेत्र में कृषि, उद्योग और अन्य व्यवसायों का तेजी से विकास होगा। आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं में भी सुधार होगा क्योंकि मरीजों को राजधानी पटना तक जल्दी पहुंचने में सुविधा होगी।
नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण सड़क एवं पुल निर्माण कार्य लगातार जारी है। यह नई परियोजनाएं न केवल यातायात को सुगम बनाएंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगी। पटना जंक्शन के सामने बनने वाला हाइड्रोलिक मल्टीलेवल पार्किंग शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करेगा, जबकि भूमिगत सब-वे और मल्टी मॉडल हब से यात्री परिवहन में सुधार आएगा।
बिहार के विकास के इस नए अध्याय में कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल की भूमिका अहम होगी। यह पुल न केवल भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ाएगा बल्कि आर्थिक, सामाजिक और सामुदायिक विकास को भी बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहल राज्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।