ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

बिहार में ये क्या हो रहा है? अपने सम्मान समारोह में जूते-चप्पल की माला लेकर खड़े हो गये मंत्री जी, कहा-मुझे फूलों का हार नहीं ये पहनाओ

BIHAR NEWS : बिहार के एक पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वे लोगों से खुद को जूते-चप्पल का हार पहनाने को कह रहे हैं. ये मामला बेतिया का है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

BIHAR NEWS

17-Feb-2025 08:01 AM

By First Bihar

BIHAR NEWS : बिहार के बेतिया में हुआ ये वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने एक नेता को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था. लेकिन नेताजी ने अजब खेला कर दिया. जिन्हें सम्मानित किया जाना था वे मंच पर जूते-चप्पल की माला लेकर खड़े हो गए. उसके बाद लोगों से कहने लगे-मुझे ये ही पहना दो. 


सम्मान समारोह में हुए इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बेतिया और आस-पास के इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. विस्तार से समझिये मामला क्या है?




ऐसे हुआ वाकया

ये मामला बिहार के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का है. वे पिछली नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे. बेतिया के सिकटा में बैशखवा हाई स्कूल परिसर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि खुर्शीद फिरोज अहमद को सिक्के से तौलने का प्लान था. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के पहुंचते ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. 



नेता जी ने निकाल ली जूते की माला


स्वागत के बाद पूर्व मंत्री खुर्शीद अहमद को सिक्कों से तौला गया और उन्हे भाषण देने का आमंत्रण दिया गय़ा. भाषण देते हुए खुर्शीद फिरोज अहमद ने कहा कि मैंने बेटा और भाई बनकर इस क्षेत्र की सेवा की है और आप सभी लोगों के आशीर्वाद से ही मंत्री भी रहा हूं. अब फिर से चुनाव आ रहा है और जीत मेरे अकेले चुनाव लड़ने से नहीं होगा. 


पूर्व मंत्री अपने भाषण में लोगों से समर्थन मांगते-मांगते अचानक से पीछे की ओर मुड़े और साथ लेकर आये कार्टन को खोला. उस कार्टन जूते-चप्पल का हार रखा था. नेता जी ने उस हाल को बाहर निकाला और हाथ में उठा लिया. पूर्व मंत्री के हाथ में जूते-चप्पल का हार देखकर लोग दंग रह गये.


हाथों में जूते-चप्पल की माला लेकर पूर्व मंत्री फिर से भाषण देने लगे. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर मैंने इस क्षेत्र का विकास किया है,तो आप लोग मुझे सिक्के से तौलिये. अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे चप्पल-जूते से स्वागत कर वापस लौटा दीजिए. लेकिन मुझे मदद का झूठा आश्वासन मत दीजिये. 


हालांकि लोगों ने उन्हें समर्थन करने का भरोसा दिलाकर जूते-चप्पल के हार को वापस रखवाया. पूर्व खुर्शीद आलम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं.