Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना
22-Jun-2025 09:49 AM
By First Bihar
Patna News: राजधानी पटना में शनिवार की शाम को खराब मौसम और मूसलाधार बारिश के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-पटना फ्लाइट (IX-1014) को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई, जिसके चलते विमान को वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में कुल 170 यात्री सवार थे।
दरअसल, पटना में शनिवार शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। भारी वर्षा के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे फ्लाइट को लैंडिंग में कठिनाई हुई। विमान दो बार हवा में पटना एयरपोर्ट के चक्कर लगाता रहा, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी। अंततः सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया।
एयरलाइन द्वारा यात्रियों को वाराणसी से पटना लाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को सड़क मार्ग या अन्य उपलब्ध फ्लाइट्स के माध्यम से पटना लाने की योजना है। एयरलाइन ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और सभी यात्रियों की खाना-पानी और ठहरने की अस्थायी व्यवस्था की गई है।
यही विमान वापसी में पटना से दिल्ली के लिए 150 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला था। लेकिन पटना न पहुंच पाने के कारण, वहां एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे इन यात्रियों को भी वैकल्पिक विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं, एक दिन पहले इंडिगो एयरलाइंस की गुवाहाटी से चेन्नई जा रही फ्लाइट में भी तकनीकी समस्या आई थी। फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे। कम ईंधन (low fuel) की स्थिति में कैप्टन ने ‘Mayday’ कॉल जारी की, जिसके बाद फ्लाइट की बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई।
लगातार बढ़ती फ्लाइट डायवर्जन और इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं। मौसम के साथ-साथ फ्लाइट ऑपरेशन मैनेजमेंट, ग्राउंड सपोर्ट, और आपातकालीन प्रक्रियाओं पर भी एयरलाइनों को अधिक सतर्कता बरतनी होगी। पटना और अन्य शहरों में बदलते मौसम की स्थिति उड़ानों पर सीधा असर डाल रही है। ऐसी घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम हैं, लेकिन एयरलाइंस को पूर्व योजना, यात्रियों की समय पर सूचना, और वैकल्पिक प्रबंधों को सुदृढ़ बनाना होगा ताकि असुविधा को कम किया जा सके।