ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला

अहमदाबाद विमान हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख, राहुल-नीतीश-मांझी और तेजस्वी ने इसे हृदयविदायक घटना बताया

bihar

12-Jun-2025 04:49 PM

By First Bihar

DESK: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्रैश कर गया। विमान बीजे कॉलेज हॉस्टल पर गिर गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय विमान में करीब 242 लोग सवार थे। ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के एक यात्री विमान में सवार थे। इस दर्दनाक हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी ने दुख जताया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी ने इस घटना को हृदयविदायक घटना बताया। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूँ। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएँ इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।


वही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूँ। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। वही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं, जिसमें 242 यात्री सवार थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि यात्री और चालक दल सुरक्षित रहें! 


वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने कहा कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया विमान का गुजरात, अहमदाबाद के मेघानी नगर के पास क्रैश होने की खबर दिल दहलाने जैसा है! घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, हादसे में जान गंवाने वालों की प्रति गहरी संवेदना एवं उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। वही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएँ उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं - हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।