ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police: पटना में ऱिश्वतखोर दारोगा 50 हजार रू घूस लेते गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर निगरानी ने टांग लिया Bihar News: गरीब कन्याओं की शादी में सहारा बने अजय सिंह, तीन परिवारों को दी आर्थिक सहायता Bihar Police: थानेदार ने दुकानदार से लाखों रू का सामान लिया...पैसा मांगने पर केस में फंसा दिया, चंपारण DIG ने मनबढू इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Bihar Crime News: पत्नी को चूहे मारने वाली दवा खिला मारना चाहता था शख्स, पिछले 4 साल से दूसरी महिला के साथ हैं नाजायज संबंध Bihar Crime News: फिरौती न देने पर किसान को उतारा मौत के घाट, नक्सली ने इतने लाख लगाई थी जान की कीमत बड़ा खुलासाः फर्जी चिट्ठी से करोड़ों के भुगतान की कोशिश ! समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता ने DPO का फर्जी लेटर नंबर डाल पेमेंट के लिए लिखी चिट्ठी..हड़कंप Harsh Gujral bihar controversy: Harsh Gujral ने बिहारियों को बताया बक... कॉमेडी शो पर मचा बवाल – Patna Show रद्द करने की उठी मांग! government child scheme: बिहार में बच्चों के लिए राहत, हर महीने ₹4000 की स्कॉलरशिप योजना शुरू,जानिए किन बच्चों को मिलेगा फायदा Bihar Revenge: 43 साल पहले हुई थी दादा की हत्या, पोते ने अब जाकर हत्यारे को सुनाई 'सजा-ए-मौत' India Ethiopia: "पाकिस्तानी आतंकी खून-खराबा करने आए थे", खुलकर भारत के समर्थन में आया एक और देश

Dream-11पर टीम बनाकर बिहार के ट्रक ड्राइवर ने जीते 4 करोड़ रुपये, करोड़पति बनने की खबर फैलते ही घर पर उमड़ी भीड़, अब परिवार को सता रहा सुरक्षा का डर

बिहार के नवादा जिले के अमीरपुर गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत रातों-रात बदल गई। करोड़पति बनने वालों में अब उसका भी नाम शामिल हो गया। बधाई देने के लिए घर पर उमड़ी भीड़ को देखकर मिथुन की मां काफी डरी हुई है। अभी उसे घर आने से रोका है।

bihar

19-May-2025 08:44 PM

By First Bihar

NAWADA: कहते हैं देने वाला जब भी देता..देता छप्परफाड़ के..यह बात बिहार के नवादा में रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत पर लागू होता है। गरीबी और मुफ्फलिसी की जिन्दगी जीने वाले मिथुन की किस्मत अचानक बदल गयी। ड्रीम 11 टीम बनाकर मिथुन ने 4 करोड़ रूपये जीत लिये। इस बात की खबर मिथुन के गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घर पर उमड़ने लगी। पूरे इलाके में चर्चा होने लगी ट्रक ड्राइवर मिथुन करोड़पति बन गया है। 


बिहार के नवादा जिला के रहने वाले मिथुन की किस्मत रातों रात चमक गई। राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान मिथुन ने चार करोड़ रुपए जीत लिये। इतनी बड़ी रकम जीतने का भरोसा परिवार के सदस्यों को नहीं हो रहा है। वही बधाई देने के लिए घर आ रही भीड़ को देखकर मिथुन के परिवार को सुरक्षा का डर सता रहा है। भीड़ से बचने के लिए मां ने मिथुन को बाहर भेज दिया है। अभी घर आने को मना किया है. 


आईपीएल और ड्रीम इलेवन ने देश में कइयों की किस्मत  बदली और उन्हें करोड़पति  बनाया। वही कई लोग इस लत का शिकार होकर दीवालिया तक हो गये। लेकिन बिहार के नवादा जिले के अमीरपुर गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत रातों-रात बदल गई। करोड़पति बनने वालों में अब उसका भी नाम शामिल हो गया। जिसने ड्रीम 11 में टीम बनाकर चार करोड़ की राशि जीती है। सोमवार सुबह जैसे ही उसके इनाम जीतने की खबर सामने आई, बधाई देनेवालों का तांता लग गया। 


हालांकि लोगों से बचने के लिए मिथुन को उसकी मां ने बाहर भेज दिया। मिथुन की मां ईंट भट्ठे में काम करती है। कुछ साल पहले तक मिथुन भी यही काम करता था। लेकिन अब वह ट्रक चलाने का काम करने लगा। मां ने बताया कि 15 साल पहले ही उनके पति का देहांत हो गया था। पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की। 


मिथुन की मां ने बताय कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। ईंट-भट्टे पर काम करके घर चल रहा था। मिथुन की मां ने बताया कि वह सात साल से ड्रीम इलेवन में टीम बना रहा था। जिसके लिए कई बार मैंने मना भी किया था। हालांकि वह चुपचाप गेम खेलता रहा। अब सात साल की कोशिशों के बाद मिथुन ने रविवार को पंजाब किंग्स् और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टीम बनाया। उस समय शायद मिथुन को भी पता नहीं होगा कि उसकी बनाई टीम किस्मत बदलने जा रही है। 


मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहा और उन्हें 1183.5 अंक मिले। मैच खत्म होने के बाद पता चला कि वह चार करोड़ जीत गया है। उसने तुरंत इसकी जानकारी अपनी मां को फोन पर दी। मां ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, जिसमें मिथुन सबसे छोटा है। अब बेटे की इस जीत से परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। नवादा के रहने वाले अब इस खबर के सामने आने के बाद मिथुन से मिलने उसके घर पहुंच रहे हैं। लेकिन मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ है। 


वहीं इस खबर का पता चलने पर मिथुन के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। जिसके चलते परिजनों ने उसे दूसरी जगह भेज दिया है। हालांकि को परिजनों को इस बात की चिंता भी है कि गरीब परिवार से होने के कारण इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा कैसे होगी। 4 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी कई लोगों को मिल जाने से उन्हें डर सताने लगा है।