RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
19-May-2025 08:44 PM
By First Bihar
NAWADA: कहते हैं देने वाला जब भी देता..देता छप्परफाड़ के..यह बात बिहार के नवादा में रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत पर लागू होता है। गरीबी और मुफ्फलिसी की जिन्दगी जीने वाले मिथुन की किस्मत अचानक बदल गयी। ड्रीम 11 टीम बनाकर मिथुन ने 4 करोड़ रूपये जीत लिये। इस बात की खबर मिथुन के गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घर पर उमड़ने लगी। पूरे इलाके में चर्चा होने लगी ट्रक ड्राइवर मिथुन करोड़पति बन गया है।
बिहार के नवादा जिला के रहने वाले मिथुन की किस्मत रातों रात चमक गई। राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान मिथुन ने चार करोड़ रुपए जीत लिये। इतनी बड़ी रकम जीतने का भरोसा परिवार के सदस्यों को नहीं हो रहा है। वही बधाई देने के लिए घर आ रही भीड़ को देखकर मिथुन के परिवार को सुरक्षा का डर सता रहा है। भीड़ से बचने के लिए मां ने मिथुन को बाहर भेज दिया है। अभी घर आने को मना किया है.
आईपीएल और ड्रीम इलेवन ने देश में कइयों की किस्मत बदली और उन्हें करोड़पति बनाया। वही कई लोग इस लत का शिकार होकर दीवालिया तक हो गये। लेकिन बिहार के नवादा जिले के अमीरपुर गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत रातों-रात बदल गई। करोड़पति बनने वालों में अब उसका भी नाम शामिल हो गया। जिसने ड्रीम 11 में टीम बनाकर चार करोड़ की राशि जीती है। सोमवार सुबह जैसे ही उसके इनाम जीतने की खबर सामने आई, बधाई देनेवालों का तांता लग गया।
हालांकि लोगों से बचने के लिए मिथुन को उसकी मां ने बाहर भेज दिया। मिथुन की मां ईंट भट्ठे में काम करती है। कुछ साल पहले तक मिथुन भी यही काम करता था। लेकिन अब वह ट्रक चलाने का काम करने लगा। मां ने बताया कि 15 साल पहले ही उनके पति का देहांत हो गया था। पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की।
मिथुन की मां ने बताय कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। ईंट-भट्टे पर काम करके घर चल रहा था। मिथुन की मां ने बताया कि वह सात साल से ड्रीम इलेवन में टीम बना रहा था। जिसके लिए कई बार मैंने मना भी किया था। हालांकि वह चुपचाप गेम खेलता रहा। अब सात साल की कोशिशों के बाद मिथुन ने रविवार को पंजाब किंग्स् और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टीम बनाया। उस समय शायद मिथुन को भी पता नहीं होगा कि उसकी बनाई टीम किस्मत बदलने जा रही है।
मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहा और उन्हें 1183.5 अंक मिले। मैच खत्म होने के बाद पता चला कि वह चार करोड़ जीत गया है। उसने तुरंत इसकी जानकारी अपनी मां को फोन पर दी। मां ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, जिसमें मिथुन सबसे छोटा है। अब बेटे की इस जीत से परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। नवादा के रहने वाले अब इस खबर के सामने आने के बाद मिथुन से मिलने उसके घर पहुंच रहे हैं। लेकिन मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ है।
वहीं इस खबर का पता चलने पर मिथुन के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। जिसके चलते परिजनों ने उसे दूसरी जगह भेज दिया है। हालांकि को परिजनों को इस बात की चिंता भी है कि गरीब परिवार से होने के कारण इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा कैसे होगी। 4 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी कई लोगों को मिल जाने से उन्हें डर सताने लगा है।