मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR
27-Aug-2025 09:40 PM
By First Bihar
KHAGARIA: निगरानी विभाग ने आज एक नहीं बल्कि तीन घूसखोरों को घूस लेते रंगेहाथ दबोचा है। मधुबनी, भोजपुर के बाद खगड़िया में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की। खगड़िया में निगरानी की टीम ने अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी को बीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम सुरेन्द्र सिंह है।
दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह पहले एक लाख रुपये घूस मांग रहा था, उसके बाद फिर बीस हजार रुपया पर बात बनी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग पटना से शिकायत की थी। निगरानी की टीम ने बुधवार को बीस हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह चार महीना के बाद रिटायर्ड होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वो निगरानी के हत्थे चढ गए। फिलहाल निगरानी की टीम उन्हें लेकर पटना रवाना हो गयी है जहां निगरानी कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आज बुधवार को बिहार के तीन जिलों में निगरानी ने कार्रवाई करते हुए 3 घूसखोरों को धड़ दबोचा। मधुबनी, भोजपुर और खगड़िया में विजिलेंस ने कार्रवाई की।
बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन लोगों ने हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा ली है। लेकिन कहते हैं ना बुरे का काम का बुरा नतीजा होता है। एक ना एक दिन लालच के चक्कर ये पकड़े जाते है जिससे परिवार और समाज में उनकी बड़ी बदनामी होती है। मधुबनी में विजिलेंस की टीम ने उद्योग विभाग के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। वही भोजपुर में भी आज एक घूसखोर पकड़ा गया है।
भोजपुर में जहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर को गिरफ्तार किया है। दरअसल मामला भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर से जुड़ा हुआ है। जहां शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक संतोष पाठक का पिछले दो वर्षों से कुल 8.54 लाख वेतन बकाया था। वेतन भुगतान को लेकर वो लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। वही इस वेतन को रिलीज करने के लिए शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने शिक्षक संतोष पाठक से कुल वेतन के 20% कमीशन मांग रहा था। लेकिन मामला एक लाख पर जाकर फिक्स हुआ। उसके बाद संतोष पाठक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग में की। जहां निगरानी विभाग में मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गयी।
इस पूरे मामले का सत्यापन किया गया। उसके बाद शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर की गिरफ्तारी के लिए निगरानी ने एक विशेष टीम का गठन किया और आज एक लाख रुपए रिश्वत लेते शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
उधर मधुबनी में 15 हजार रूपये घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने मोहम्मद मुसाहिद को गिरफ्तार किया है। वो उद्योग विभाग में MSME मित्र के पद पर तैनात था। निगरानी डीएसपी अरुनोदय पांडेय ने बताया कि साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील यादव ने 20 अगस्त को पटना निगरानी के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद इस सूचना के सत्यापन करने के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम मधुबनी स्थित उद्योग विभाग के उस कार्यालय में पहुंची जहां मोहम्मद मुसाहिद तैनात था।
मधबनी में MSME मित्र मुसाहिद को इस दौरान शिकायकर्ता से 15 हजार रूपया घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी डीएसपी ने बताया कि एमएसएमई मित्र मोहम्मद मुसाहिद खान के द्वारा सुशील से लघु उद्योग के लिए 2 लाख रुपये लोन की तीसरी किस्त जो 50 हजार रुपये बकाया था, जिसके भुगतान के लिए 15 हजार रुपए घूस की मांग की गयी थी। कहा गया था कि बिना चढ़ावा दिये काम नहीं होगा।
जिसे लेकर सुशील का काम मुसाहिद खान नही कर रहा था। आज बुधवार को कार्यालय में पैसे देने की बात तय हुई थी। सुशील पैसे लेकर मुसाहिद को देने पहुंचा था लेकिन निगरानी के जाल में वो फंस गया। विजिलेंस की टीम ने 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ उसे दबोचा। निगरानी की टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, ससि भूषण, पुलिस उपाधीक्षक वासिद अहमद शामिल थे।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट
