ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR

सीट शेयरिंग पर खगड़िया में बोले चिराग पासवान, सूत्रों के हवाले से मीडिया में चलाई जा रही गलत खबर

8 अक्टूबर को खगड़िया स्थित जन्मभूमि शहरबन्नी में चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को साकार करने का

बिहार

08-Oct-2025 08:17 PM

By First Bihar

KHAGARIA: 8 अक्टूबर को बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पुण्यतिथि पर उनकी जन्मभूमि खगड़िया के शहरबन्नी में आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनकी मां और बड़ी मां भी मौजूद थीं। पुण्यतिथि के मौके पर खगड़िया के शहरबन्नी में आए उनके समर्थकों एवं अनुयायियों को चिराग पासवान ने प्रसाद का वितरण किया।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया में चल रहे खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूत्रों के हवाले से मेरे बारे में जो खबरें चल रही है। वह बिल्कुल गलत और निराधार है। मैं किसी से नाराज नहीं हूं। सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा पूरी होने के बाद मीडिया को बताया जाएगा। मेरे लिए सीट या पद महत्व नहीं रखता है। मेरे लिए बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट महत्व रखता है।


पिता की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। 


बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है।  आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है — बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि पापा हमेशा कहा करते थे। "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है..


उधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आनन-फानन में कल (9अक्टूबर) सुबह 10 बजे पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई है। बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए सांसद अरुण भारती इस इमरजेंसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। बिहार चुनाव सह प्रभारी, बिहार प्रदेश पार्टी सांसद, बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्षगण को मीटिंग में बुलाया गया है। कहा गया है कि सभी आमंत्रित पदाधिकारी समय पर उपस्थित होकर बैठक की कार्यवाही को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि किसी बड़े फैसले के पहले LJPR नेतृत्व प्रमुख नेताओं से चर्चा करना बैठक का उद्धेश्य है।


एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच और फंसा हुआ है। चिराग पासवान की आज बीजेपी नेताओं से बातचीत संभव नहीं है। खगड़िया से पटना लौटते ही चिराग दिल्ली रवाना होंगे। आज बुधवार की रात ही पटना से दिल्ली के लिए चिराग रवाना होंगे। बीजेपी नेताओं से बातचीत का कोई शेड्यूल फिलहाल नहीं है। चिराग से दूसरे दौर की बातचीत के लिए आज ही धर्मेंन्द्र प्रधान पटना पहुंचे थे। 07 अक्टूबर को दिल्ली में चिराग से धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने मुलाकात की थी। तब बीजेपी के ऑफर से चिराग संतुष्ट नहीं हैं। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट