ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना की सड़कों पर निकलने से पहले सावधान, मधुमक्खियों के हमले में बाइक सवार की मौत; 20+ घायल Bihar new MLA house : बिहार के 220 नवनिर्वाचित विधायकों को आवंटित हुए नए आवास, जानें नए भवनों की पूरी खासियत Bihar electricity tariff hike : बिहार में अगले साल से महंगी हो सकती है बिजली, सभी श्रेणियों के लिए दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव Bihar Corruption News : पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना के छात्रावास अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Bihar cold wave : बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर: पछुआ हवा ने बढ़ाई शीतलहर जैसी स्थिति, कई जिलों में तापमान सीजन के न्यूनतम स्तर पर जमुई: 25 साल बाद नक्सल प्रभावित चोरमारा में शुरू हुआ राशन वितरण, अब तेज होंगे बिजली–पानी–सड़क के विकास कार्य NDA की जीत पर बगहा में जश्न, केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे को लड्डूओं से तौला गया, दोनों विधायकों का भी भव्य स्वागत इनकम टैक्स से डाकबंगला तक पार्किंग बैन, इस्कॉन मंदिर जाने वालों के लिए नई व्यवस्था नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, आरोपी की पत्नी भी थी मामले में संलिप्त अरवल में बिहार ग्रामीण बैंक चोरी कांड का खुलासा, साढ़े 8 लाख कैश के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

सीट शेयरिंग पर खगड़िया में बोले चिराग पासवान, सूत्रों के हवाले से मीडिया में चलाई जा रही गलत खबर

8 अक्टूबर को खगड़िया स्थित जन्मभूमि शहरबन्नी में चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया दी और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को साकार करने का

बिहार

08-Oct-2025 08:17 PM

By First Bihar

KHAGARIA: 8 अक्टूबर को बिहार के लोकप्रिय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पुण्यतिथि पर उनकी जन्मभूमि खगड़िया के शहरबन्नी में आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनकी मां और बड़ी मां भी मौजूद थीं। पुण्यतिथि के मौके पर खगड़िया के शहरबन्नी में आए उनके समर्थकों एवं अनुयायियों को चिराग पासवान ने प्रसाद का वितरण किया।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर मीडिया में चल रहे खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सूत्रों के हवाले से मेरे बारे में जो खबरें चल रही है। वह बिल्कुल गलत और निराधार है। मैं किसी से नाराज नहीं हूं। सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा पूरी होने के बाद मीडिया को बताया जाएगा। मेरे लिए सीट या पद महत्व नहीं रखता है। मेरे लिए बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट महत्व रखता है।


पिता की पुण्यतिथि पर चिराग पासवान ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फ़र्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है। 


बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है।  आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है — बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा, आपकी प्रेरणा - आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि पापा हमेशा कहा करते थे। "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है..


उधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आनन-फानन में कल (9अक्टूबर) सुबह 10 बजे पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलाई है। बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए सांसद अरुण भारती इस इमरजेंसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। बिहार चुनाव सह प्रभारी, बिहार प्रदेश पार्टी सांसद, बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्षगण को मीटिंग में बुलाया गया है। कहा गया है कि सभी आमंत्रित पदाधिकारी समय पर उपस्थित होकर बैठक की कार्यवाही को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि किसी बड़े फैसले के पहले LJPR नेतृत्व प्रमुख नेताओं से चर्चा करना बैठक का उद्धेश्य है।


एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच और फंसा हुआ है। चिराग पासवान की आज बीजेपी नेताओं से बातचीत संभव नहीं है। खगड़िया से पटना लौटते ही चिराग दिल्ली रवाना होंगे। आज बुधवार की रात ही पटना से दिल्ली के लिए चिराग रवाना होंगे। बीजेपी नेताओं से बातचीत का कोई शेड्यूल फिलहाल नहीं है। चिराग से दूसरे दौर की बातचीत के लिए आज ही धर्मेंन्द्र प्रधान पटना पहुंचे थे। 07 अक्टूबर को दिल्ली में चिराग से धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने मुलाकात की थी। तब बीजेपी के ऑफर से चिराग संतुष्ट नहीं हैं। 

खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट