ब्रेकिंग न्यूज़

सासाराम में कुख्यात अपराधी पप्पू सिंह ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल समस्तीपुर में भाई से अवैध वसूली कराने का आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद आवास सहायक स्मिता कुमारी को किया गया सेवामुक्त मुजफ्फरपुर: चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस की बड़ी विफलता, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बाइज्जत बरी क्या बिहार में यही शराबबंदी है? पंजाब से यूपी के रास्ते लाई जा रही थी शराब, पाइपों के नीचे छिपाकर की जा रही थी तस्करी बिहार में जलावन के लिए भाई की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बड़ी कार्रवाई: सीओ से मांगा शो-कॉज, अमीन को ट्रांसफर करने का दिया आदेश जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल दरभंगा में हिंसक झड़प: पैसे के विवाद में घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, Live वीडियो वायरल बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप बिहार में DRI का बड़ा एक्शन: करीब 78 लाख की चरस के साथ स्मगलर अरेस्ट, बाइक में छिपाई थी नशे की खेप

जमुई में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, Live वीडियो वायरल

जमुई के कल्याणपुर मोहल्ला में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, भगदड़ मची। घटना का लाइव वीडियो सामने आया।

bihar

31-Jan-2026 08:59 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई के कल्याणपुर मोहल्ला में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें लाठी-डंडे चलने, पुलिस की लाठीचार्ज और भगदड़ की तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।


लाइव वीडियो के अनुसार, विसर्जन जुलूस जैसे ही महाराजगंज चौक के पास पहुंचा, वैसे ही जुलूस में शामिल दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते युवकों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला शुरू कर दिया। घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिसके बावजूद हालात बेकाबू हो गए।


वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज करते ही जुलूस में अफरा-तफरी मच गई और लोग प्रतिमा को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ की स्थिति ऐसी रही कि पलक झपकते ही बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं और पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। लाइव वीडियो में लोग जान बचाने के लिए गलियों में भागते नजर आ रहे हैं।


घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की चर्चा है। हालांकि अब तक कोई भी घायल सदर अस्पताल में इलाज के लिए नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि घायल लोग पुलिस के डर से निजी तौर पर इलाज करवा रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिस जवानों को भी चोटिल अवस्था में देखा जा सकता है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन को लेकर पहले ही कल्याणपुर मोहल्ला में दो युवकों के बीच कहासुनी हुई थी। बाद में दोनों युवक अपने-अपने समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल हो गए। नाच-गाने और उछल-कूद के दौरान ही विवाद फिर से भड़क उठा और दोनों गुट आमने-सामने आ गए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन कराया और बाद में इलाके में गश्त कर माहौल को नियंत्रित किया। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि विसर्जन को लेकर एक सप्ताह तक खींची गई अवधि और पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ी, जो कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही को भी दर्शाता है।


वहीं पूरे मामले पर जमुई टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपसी तालमेल को लेकर विवाद हुआ था। स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया है और फिलहाल माहौल पूरी तरह शांत है।अब सवाल यह है कि लाइव वीडियो में सामने आए उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह आने वाले समय में साफ होगा।