मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
20-Feb-2025 08:55 AM
By First Bihar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस संबंध में नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री भागलपुर को जो सौगात देने जा रहे हैं, वह कल्पना से परे है। इसे अभी सस्पेंस ही रहने दें, लेकिन भरोसा है कि कोई बड़ी घोषणा होगी।
डीएम ने कहा कि आने वाले समय में भागलपुर को इतना कुछ मिलेगा कि यह बिहार के मानचित्र पर और महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लेगा। प्रधानमंत्री देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें भागलपुर के 2.54 लाख किसान लाभान्वित होंगे। रेशम उद्योग को मिलेगी नई पहचान डीएम ने कहा कि भागलपुर को 'रेशम नगरी' के नाम से जाना जाता है। रेशम उद्योग को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए सभी कमियों को दूर करने की प्रक्रिया चल रही है। यार्न बैंक और टेक्सटाइल पार्क के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। तिलकामांझी से जीरोमाइल तक सुरक्षित सड़क बनाई जाएगी। सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर और सुल्तानगंज से आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नवगछिया रूट से आने वाले वाहनों को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पास पार्क किया जाएगा और वहां से यात्रियों को शॉर्टकट रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। कुल 3,000 बसों और 8,000 छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तैयार किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर 4,000 से अधिक पुलिस बल और अधिकारियों को तैनात किया गया है। 24 फरवरी को मैट्रिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा और सीबीएसई की परीक्षा आयोजित की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
पीएम के दौरे के दौरान भागलपुर को कई नई योजनाओं की सौगात मिलेगी, जिसमें मुख्य रूप से पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट, जिसकी लागत 21,400 करोड़ रुपये होगी। 72 करोड़ रुपये की लागत से बौंसी रेलवे लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण। नवगछिया अनुमंडल में आधुनिक खेल परिसर का निर्माण। भागलपुर में नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड। पीरपैंती, नाथनगर और सुल्तानगंज में 30-30 बेड वाले सामुदायिक केंद्रों का निर्माण। पुलिस केंद्र में 300 महिला कांस्टेबलों के लिए बैरक का निर्माण। सबौर, सन्हौला, नाथनगर और कजराली थाने में 20-20 महिला कांस्टेबलों के लिए बैरक। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कैंसर के इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी सुविधा। गोराडीह प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र का विकास और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण शामिल है।