ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

पीएम मोदी की सभा में रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में बीजेपी, 937 पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 24 फरवरी को भागलपुर एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा अब तक की सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी। सभा में 13 जिलों से तीन लाख किसान पहुंचेंगे।

bjp meeting

15-Feb-2025 08:22 AM

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा और एनडीए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह सभा अब तक हुई सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस कार्यक्रम में 13 जिलों के तीन लाख किसान और दो लाख से अधिक आम लोग शामिल होंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए 13 जिलों के 937 भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पांच लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांटेंगे। यह कार्य आठ दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भागलपुर और नवगछिया के लिए डेढ़ लाख, बांका के लिए 50 हजार जबकि अन्य जिलों के लिए भी बड़े पैमाने पर निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। वितरण का यह कार्य शनिवार से शुरू होगा। एनडीए नेताओं की तैनाती, सभा को ऐतिहासिक बनाने की कवायद


किसान सभा को भव्य और सफल बनाने के लिए एनडीए ने अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, मंत्री जनक राम, मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत छह मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायक इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और मुंगेर की जिम्मेदारी दी गई है।


प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह सक्रिय है और इस कार्यक्रम के जरिए एनडीए का जनाधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जंगलराज के लिए कोई जगह नहीं बची है और जनता ने एनडीए को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है।


इस किसान सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। इस योजना के तहत लाखों किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 13 जिलों में एक भी किसान परिवार इस बैठक से वंचित न रहे।