अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
15-Feb-2025 08:22 AM
By First Bihar
भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा और एनडीए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भू-राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह सभा अब तक हुई सभी सभाओं का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस कार्यक्रम में 13 जिलों के तीन लाख किसान और दो लाख से अधिक आम लोग शामिल होंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए 13 जिलों के 937 भाजपा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पांच लाख निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं, जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बांटेंगे। यह कार्य आठ दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भागलपुर और नवगछिया के लिए डेढ़ लाख, बांका के लिए 50 हजार जबकि अन्य जिलों के लिए भी बड़े पैमाने पर निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। वितरण का यह कार्य शनिवार से शुरू होगा। एनडीए नेताओं की तैनाती, सभा को ऐतिहासिक बनाने की कवायद
किसान सभा को भव्य और सफल बनाने के लिए एनडीए ने अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, मंत्री जनक राम, मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत छह मंत्री और एक दर्जन से अधिक विधायक इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और मुंगेर की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा संगठन पूरी तरह सक्रिय है और इस कार्यक्रम के जरिए एनडीए का जनाधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जंगलराज के लिए कोई जगह नहीं बची है और जनता ने एनडीए को पूरी तरह स्वीकार कर लिया है।
इस किसान सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। इस योजना के तहत लाखों किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 13 जिलों में एक भी किसान परिवार इस बैठक से वंचित न रहे।