मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
24-Jun-2025 10:14 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के जमालपुरवासियों के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। अक्टूबर 2025 से जमालपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22309/22310) का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन वर्तमान में भागलपुर से हावड़ा के बीच चल रही है, लेकिन अब इसका विस्तार जमालपुर तक कर दिया गया है। रेलवे ने इस नई सेवा की संभावित समय-सारणी भी जारी कर दी है। इस विस्तार के बाद जमालपुर से हावड़ा के लिए कुल पांच ट्रेनें उपलब्ध होंगी, जो पहले केवल चार एक्सप्रेस ट्रेनों तक सीमित थीं।
संभावित टाइम-टेबल (ट्रेन नंबर 22309/22310)
हावड़ा से प्रस्थान: सुबह 7:45 बजे
जमालपुर आगमन: दोपहर 2:15 बजे
जमालपुर से वापसी: शाम 3:30 बजे
हावड़ा वापसी: रात 10:05 बजे
रूट और स्टॉपेज: ट्रेन बाराहाट, मंदारहिल, दुमका, रामपुरहाट, और बोलपुर शांतिनिकेतन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यह सेवा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाएगी।
यात्रा विवरण
दूरी: जमालपुर से हावड़ा की दूरी लगभग 467 किलोमीटर है, जिसे यह ट्रेन करीब 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी।
संचालन: यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (शुक्रवार को छोड़कर) चलेगी।
टिकट मूल्य: AC चेयर कार के लिए किराया लगभग ₹1300 और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए ₹2365 होने की उम्मीद है, जैसा कि भागलपुर-हावड़ा रूट पर लागू है।
मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार की पहल पर यह विस्तार संभव हुआ है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर जमालपुर तक वंदे भारत के विस्तार की मांग उठाई थी। विधायक ने बताया कि मुंगेर के योगाश्रम में 23 देशों से पर्यटक आते हैं और यह तेज रेल सेवा पर्यटन और स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देगी। इसके अलावा उन्होंने सहरसा से सियालदह के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन की मांग भी रखी है, जिसका प्रस्तावित रूट सहरसा-खगड़िया-मुंगेर-जमालपुर-अभयपुर-किऊल होगा। इस रूट पर रेल ट्रैक की गति 130 किमी/घंटा है, जो कम समय में यात्रा को संभव बनाएगा।
क्षेत्र के लिए लाभ
बेहतर कनेक्टिविटी: जमालपुर से हावड़ा तक वंदे भारत के शुरू होने से मुंगेर प्रमंडल के यात्रियों को तेज और आधुनिक रेल सेवा मिलेगी।
पर्यटन और व्यापार: योगाश्रम जैसे पर्यटन स्थलों के लिए आने वाले विदेशी सैलानियों को सुविधा होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
समय की बचत: यह ट्रेन मौजूदा जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (13072) की तुलना में कम समय (9 घंटे 5 मिनट के बजाय 6 घंटे 30 मिनट) में यात्रा पूरी करेगी।