अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
15-Feb-2025 10:48 AM
By First Bihar
Bihar News : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रहा है। जहां खाना खाकर अपने बथान पर सो रहे दो वृद्ध पशुपालकों को गांव के ही एक विक्षिप्त ने लाठी-डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो उठे और विक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर गांव की है।
वहीं,इस घटनाक्रम से रन्नुचक मकंदपुर गांव से लेकर मायागंज अस्पताल तक कोहराम की स्थिति बनी रही। मायागंज अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त युवक छोटू उर्फ अल्टर शाम में भी अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। वह किसी को भी मारने-पीटने दौड़ जा रहा था। इससे पहले भी गांव के 10-12 लोगों के साथ छोटू ने मारपीट की। ऐसे में रात में जब पशुपालक राजीव राय (70) और जयप्रकाश राम (65) पास के ही बगीचे में बने बथान में सो रहे थे। तभी विक्षिप्त छोटू वहां पहुंचा।
इसके बाद छोटू ने राजीव राय व जयप्रकाश राम पर हमला बोल दिया। सिर पर लगातार डंडे के प्रहार से राजीव राय जबतक वह संभल पाते, उनकी मौत हो गयी। छोटू के हमले से जब जयप्रकाश राम बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गये तब छोटू ने उन्हें चौकी के नीचे घुसा दिया। वहीं, जयप्रकाश राम की चीख सुनकर दोनों के परिजन वहां पहुंच गये। वहीं परिजनों के वहां पहुंचते ही छोटू भागने लगा। इस दौरान उसने एक अन्य युवक कृष्ण राज पर भी हमला कर दिया। जिसमें कृष्ण राज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्ण राज ने भाग कर अपनी जान बचायी।घायल जयप्रकाश राम को लेकर परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
इधर, पूरे गांव में छोटू द्वारा राजीव राय और जयप्रकाश राम को मारने की खबर फैल गयी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घरों से निकल आये और छोटू की खोज करने लगे। इसके बाद जैसे ही छोटू मिला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर नाथनगर थाना की पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से छोटू को निकाला। छोटू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे पुलिस तत्काल लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची। जहां इलाज के दौरान छोटू की भी मृत्यु हो गयी।
इस घटना से ग्रामीण सदमे में हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटना की दूर-दूर तक कोई आशंका नहीं थी। छोटू पिछले चार-पांच वर्षों से विक्षिप्त था. लेकिन छोटू का ऐसा उग्र रूप कभी नहीं दिखा। छोटू को गांव के बच्चे चिढ़ा कर भागते थे, तब भी वह सामान्य ही रहता था।शुक्रवार की शाम से वह अचानक उग्र हो उठा।