ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Bihar News: विक्षिप्त ने दो बुजुर्गों को दी खौफनाक मौत की सजा, अब ग्रामीणों ने हत्यारे के साथ कर दिया बड़ा कांड

Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक विक्षिप्त युवक ने गांव के दो बुजुर्गों की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

Bihar News

15-Feb-2025 10:48 AM

By First Bihar

Bihar News : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रहा है। जहां  खाना खाकर अपने बथान पर सो रहे दो वृद्ध पशुपालकों को गांव के ही एक विक्षिप्त ने लाठी-डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो उठे और विक्षिप्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर गांव की है।  


वहीं,इस घटनाक्रम से रन्नुचक मकंदपुर गांव से लेकर मायागंज अस्पताल तक कोहराम की स्थिति बनी रही। मायागंज अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि विक्षिप्त युवक छोटू उर्फ अल्टर शाम में भी अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। वह किसी को भी मारने-पीटने दौड़ जा रहा था। इससे पहले भी गांव के 10-12 लोगों के साथ छोटू ने मारपीट की। ऐसे में  रात में जब पशुपालक राजीव राय (70) और जयप्रकाश राम (65) पास के ही बगीचे में बने बथान में सो रहे थे।  तभी विक्षिप्त छोटू वहां पहुंचा।


इसके बाद छोटू ने राजीव राय व जयप्रकाश राम पर हमला बोल दिया। सिर पर लगातार डंडे के प्रहार से राजीव राय जबतक वह संभल पाते, उनकी मौत हो गयी। छोटू के हमले से जब जयप्रकाश राम बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गये तब छोटू ने उन्हें चौकी के नीचे घुसा दिया। वहीं, जयप्रकाश राम की चीख सुनकर दोनों के परिजन वहां पहुंच गये। वहीं परिजनों के वहां पहुंचते ही छोटू भागने लगा। इस दौरान उसने एक अन्य युवक कृष्ण राज पर भी हमला कर दिया। जिसमें कृष्ण राज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कृष्ण राज ने भाग कर अपनी जान बचायी।घायल जयप्रकाश राम को लेकर परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। 


इधर, पूरे गांव में छोटू द्वारा राजीव राय और जयप्रकाश राम को मारने की खबर फैल गयी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घरों से निकल आये और छोटू की खोज करने लगे। इसके बाद जैसे ही छोटू मिला तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना पर नाथनगर थाना की पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से छोटू को निकाला। छोटू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे पुलिस तत्काल लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची। जहां इलाज के दौरान छोटू की भी मृत्यु हो गयी। 


इस घटना से ग्रामीण सदमे में हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटना की दूर-दूर तक कोई आशंका नहीं थी। छोटू पिछले चार-पांच वर्षों से विक्षिप्त था. लेकिन छोटू का ऐसा उग्र रूप कभी नहीं दिखा। छोटू को गांव के बच्चे चिढ़ा कर भागते थे, तब भी वह सामान्य ही रहता था।शुक्रवार की शाम से वह अचानक उग्र हो उठा।