विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देने वाला थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायल होने के बाद SSP ने की कार्रवाई JEE Main Admit Card 2025 : जेईई मेन के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड नीतीश पलटू चाचा तो तेजस्वी घोलटू भतीजा हैं, आनंद मोहन बोले..अकलोल-बकलोल मुर्ख लोग को सत्ता सौंपना ही परिवारवाद है Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, गिल बनें उपकप्तान तो सिराज हुए बाहर; गंभीर नही आए नजर RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे Bihar Politics: तेजस्वी के ड्राइवर बने तेजप्रताप, पहले ही खुद को सारथी कृष्ण और भाई को बता चुके हैं अर्जुन कोलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार, 20 जनवरी को सजा का ऐलान UP News: महाकुंभ से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार, महिला की मौत; ड्राइवर बेहोश पुलिस को चैलेंज देने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, बिहार और यूपी के 18 लोगों की कर चुका है हत्या BPSC Exam : 70वीं PT परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, आयोग ने चार प्रश्न को किया डिलीट; पढ़िए क्या है वजह
11-Jan-2025 07:36 PM
Makar Sankranti 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव हर महीने अपनी राशि बदलते हैं, जिसे संक्रांति कहा जाता है। इस बार सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे, जिससे मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं, जिससे दिन लंबे और रातें छोटी होने लगती हैं।
मकर संक्रांति से पहले, 13 जनवरी को दोपहर 1:40 बजे सूर्य देव और अरुण ग्रह के बीच 120 डिग्री का विशेष संबंध बनेगा, जो नवपंचम राजयोग का निर्माण करेगा। इस शुभ योग का प्रभाव 12 में से 3 राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में।
1. वृषभ राशि
नवपंचम राजयोग वृषभ राशि के जातकों के लिए बड़ी आर्थिक सफलता लेकर आएगा। अगर आपने किसी पुराने निवेश में पैसा लगाया था, तो उससे अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। व्यापार में भी उन्नति के योग बन रहे हैं। साथ ही, नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि का तोहफा मिल सकता है।
2. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्यवृद्धि का रहेगा। नवपंचम योग के प्रभाव से करियर में नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा। धनलाभ के साथ-साथ परिवार में कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
3. मकर राशि
मकर राशि में सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहेगा। नवपंचम योग के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यवसायियों को बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। साथ ही, पारिवारिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। घर में कोई बड़ा आयोजन या शुभ कार्य हो सकता है।
क्या करें नवपंचम राजयोग में?
सूर्य देव को जल अर्पित करें और उनकी आराधना करें।
जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न, और दान दक्षिणा दें।
शुभ कार्यों में भाग लें और सकारात्मक सोच रखें।
मकर संक्रांति और नवपंचम राजयोग का यह संयोग इन तीन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। आर्थिक लाभ और खुशियों से भरा यह समय उनके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा। बाकी राशियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा, बस मेहनत और लगन से काम करने की जरूरत है।