मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 12 Mar 2025 01:15:27 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Budget Session 2025: बिहार विधान परिषद में आज विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी और मुक्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद मामला काफी बढ़ गया और राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को लेकर खूब हमला बोला। राबड़ी देवी ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं और भांग पीकर विधानसभा आते हैं।
दरअसल, विधान परिषद आज में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई है। राबड़ी देवी ने खड़े होकर कहा कि बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ तो इसपर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि आरजेडी के शासन में कोई काम नहीं हुआ है। सीएम ने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब इनके पति हट गए, तो इन्हें मुख्यमंत्री बना दिया। इनके राज में कोई भी व्यक्ति पाँचवीं कक्षा से अधिक नहीं पढ़ सकता था। इसके बाद दोनों के बीच सदन में तीखी बहस हुई।
सदन के बाहर आकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को जो नहीं कहना था वह भी कह गईं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भंगेड़ी है, भांग पीकर विधानसभा में आते हैं और महिलाओं के बारे में अंट-शंट बोलता है। सदन में मेरे साथ साथ पूरे बिहार की महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं। आरोप लगाते हैं कि 2005 से पहले कोई कपड़ा नहीं पहनता था। इन लोगों की बेटी-बहन 2005 से पहले कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही रहती थी।
राबड़ी देवी यहीं नहीं रूकी और आगे हमला करते हुए केंद्र और राज्य की सरकार से पूछा कि 2005 से पहले कोई कपड़ा पहनता था कि नहीं पहनता था। हमने तो कहा है कि फाइल उठाकर देख लें, कि हमलोग क्या क्या काम किए हैं। बिहार की जनता अच्छी तरह से जान रही है कि हम लोगों ने क्या क्या काम किया है। हर जाति और धर्म के लोगों के लिए हमलोगों ने काम किया है। ये लोग तो बाद में पैदा हुए, इतने दिन तक कहां थे।
उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग बाजार नहीं जाता था तो कैसे सारा काम होता था। ये जब न तब सदन में महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते हैं। यह लेकर दो बार इस तरह से मुख्यमंत्री ने कहा है। क्या इस तरह का कोई मुख्यमंत्री होता है। सीएम के पीछे पांच छ लोग लगा हुआ है वही लोग सीखाता है। वह भाजपा की गोद में हैं और बीजेपी के लोग ही उनका कान भरता है। नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के लोग ही बेईज्जत कराने का काम करता है।