विधानसभा में BJP को जवाब देंगे तेजस्वी, बोले.. सौ सुनार की एक लोहार की

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Aug 2022 12:20:59 PM IST

विधानसभा में BJP को जवाब देंगे तेजस्वी, बोले.. सौ सुनार की एक लोहार की

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा में एक तरफ सरकार के लिए विश्वास मत की चुनौती और दूसरी तरफ आरजेडी के कई नेताओं के ठिकाने पर लगातार सीबीआई की छापेमारी के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. यादव ने कहा है कि वह सदन के अंदर जवाब देंगे एसपी ने कहा है कि सौ सुनार की एक लोहार की.



अपनी पार्टी के नेताओं के ऊपर सीबीआई की छापेमारी को लेकर तेजस्वी आज बेहद तल्ख तेवर के साथ दिखे. विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ मंत्रणा करते रहे और उसके बाद जब बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे रिएक्शन लेना चाहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समय आने पर वह सब कुछ कहेंगे सदन के अंदर बीजेपी को जवाब भी देंगे.