विधान परिषद चुनाव में पहला रिजल्ट आया, कोसी शिक्षक क्षेत्र से जेडीयू के संजीव सिंह जीते, गया में बीजेपी के जीवन कुमार आगे

विधान परिषद चुनाव में पहला रिजल्ट आया, कोसी शिक्षक क्षेत्र से जेडीयू के संजीव सिंह जीते, गया में बीजेपी के जीवन कुमार आगे

PATNA: बिहार में विधान परिषद की पांच सीटों पर रहे चुनाव में पहला रिजल्ट आ गया है. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू के संजीव सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर मतगणना समाप्त हो चुकी है, जिसमें जेडीयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. संजीव कुमार को 8692 मत मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रंजन कुमार को सिर्फ 599 वोट मिले. इस सीट पर कुल 13467 वोट वैलिड पाए गए थे।


उधर, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के जीवन कुमार आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की समाप्ति के बाद जीवन कुमार को 2939 वोट मिले थे. वहीं, सीटिंग एमएलसी जेडीयू के संजीव श्याम सिंह को सिर्फ 1604 वोट मिले थे. निर्दलीय अभिराम शर्मा तीसरे स्थान पर थे।


बता दें कि आज विधान परिषद के जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का चुनाव परिणाम आएगा, उसमे गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं. इस बार विधान परिषद के चुनाव में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 8, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 9, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 7 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.