PATNA : बिहार में एक बार फिर से आसमान से आफत बरसी है. मंगलवार को आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने से अबतक 20 लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से सहरसा और मधेपुरा के दो-दो जबकि भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका के एक व्यक्ति की जान चली गई.
वहीं अकेले बेगूसराय जिले में वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग झुलस गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे तो वहीं कुछ पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छुपे थे. जहां ये वज्रपात की चपेट में आ गए.
आपदा प्रबंधन विभाग ने आसमान से बरस रही आफत को देखते हुए लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.