MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में कोरोना वैक्सीनेशन में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाने गये युवक को दो सेकेंड में दो दफे वैक्सीन दे दिया गया. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ गयी है. ये लापरवाही खतरनाक है लेकिन किसी स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
स्वास्थ्यकर्मी की भारी लापरवाही
वाकया बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के चंदौर का है. चंदौर में सरकारी सेंटर पर कोरोना का टीका लेने गये युवक मो. साबिर के साथ ये वाकया हुआ. दरअसल सरकार ने चंदौर गांव में वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगाया है. उस इलाके के लोगों को वहां वैक्सीन दिया जा रहा है. चंदौर का ही रहने वाला मो. साबिर गुरूवार को सरकारी टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लेने गया तो भारी आफत में फंस गया.
मो. साबिर के परिजनों ने बताया कि सेंटर पर उसे वैक्सीन दे दिया गया था. इसी बीच वहां बडी संख्या में लोग वैक्सीन लेने के लिए आ गये. बडी संख्या में लोगों के एक साथ आने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया. भगदड़ की स्थिति देख मो. साबिर टीका लेने के बाद वहां से निकलने लगा. लेकिन तभी एक स्वास्थ्यकर्मी ने उसे पकड़ा औऱ फिर से वैक्सीन का डोज दे दिया. दो सेकेंड के भीतर उसे दो दफे कोरोना का वैक्सीन दे दिया गया.
युवक की तबीयत बिगड़ी
मो. साबिर के परिजन कह रहे हैं कि वह जब तक स्वास्थ्यकर्मी को ये बताया कि उसे वैक्सीन दे दिया गया है तब तक उसे दूसरी दफे भी वैक्सीन दे दिया गया. एक साथ वैक्सीन का दो डोज लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. परिजनों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मो. साबिर ने बताया कि दो दफे वैक्सीन लेने के बाद उसे चक्कर आ रहा है औऱ बहुत बेचैनी हो रही है. लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर नोटिस लेने को तैयार नहीं हैं. उसके इलाज की अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.