PATNA: नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा 26 दिसंबर से यात्रा की शुरूआत करेंगे. कुशवाहा नीतीश कुमार की तरह चंपारण से यात्रा की शुरूआत करेंगे. यात्रा के दौरान वह लोगों को बताएंगे कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल से लोगों को क्या नुकसान है.
गलत नीतियों से देश में बवाल
कुशवाहा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कुशवाहा ने कहा कि भारत सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में बवाल हो रहा है. CAA और NRC हिन्दू बनाम मुस्लिम नहीं है बल्कि पिछड़ा, अतिपिछड़ा और गरीब दलित किसान बीजेपी के निशाने पर हैं. सरकार बीपीएल सूची के गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पा रही है तो ऐसे में एनआरसी को कैसे लागू कर पाएगी. क्योंकि उचित कागजात नहीं मिल पाएगा.
राजद के बंद में शामिल होंगे कुशवाहा
कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में वह राजद के बिहार बंद में शामिल होंगे. रालोसपा और तमाम विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता बंद के दौरान कोई गलत करने की कोशिश करेंगे तो उस पर नजर रखी जाएगी. कुशवाहा ने कहा कि लेफ्ट का बंद सफल रहा है. लेकिन बंद में दोनों तरफ से गलती हुई है. कुछ लोग जान बूझकर बदनाम करने के लिए वैसे लोगों को भेज देते हैं जिससे तोड़फोड़ और हंगामा हो.