उपेंद्र कुशवाहा का अनशन खत्म, पीएमसीएच में विपक्षी नेताओं ने तुड़वाया अनशन

उपेंद्र कुशवाहा का अनशन खत्म, पीएमसीएच में विपक्षी नेताओं ने तुड़वाया अनशन

PATNA : इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां उपेंद्र कुशवाहा ने अनशन तोड़ दिया है. पीएमसीएच पहुंचे विपक्षी नेताओं ने पांचवे दिन रालोसपा प्रमुख का अनशन तुड़वाया है. 'शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार' के संकल्प के साथ कुशवाहा आज पांचवे दिन लगातार आमरण अनशन पर थे. चौथे दिन कुशवाहा की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण प्रशासन  उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था.

अनशन पर बैठे कुशवाहा की हालत लगातार ख़राब होती जा रही थी. जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने चिंता जाहिर की. पीएमसीएच पहुंचे महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने कुशवाहा का अनशन तुड़वाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शरद यादव और जीतन राम मांझी ने यह अनशन तुड़वाया. कुशवाहा के आमरण अनशन ने विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया. महागठबंधन के सारे बड़े नेता एक साथ आज पीएमसीएच में दिखें. 

शिक्षा में सुधार को लेकर लेकर कुशवाहा और उनकी पार्टी लगातार आवाज़ उठा रही है. केंद्रीय विद्यालय के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग को लेकर कुशवाहा अनशन पर बैठे थे. चौथे दिन कुशवाहा का सुगर बेहद कम हो गया था. उन्होंने कहा था कि अस्पताल में उनका अनशन जारी रहेगा. लेकिन उनकी स्थिति नाजुक होते जा रही थी. 


उधर, विपक्ष के तमाम नेताओं ने शनिवार को कर उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में नीतीश सरकार के खिलाफ हमला बोला. प्रदेश आरजेडी कार्यालय में विपक्षी दलों की ताजा प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ शरद यादव, जीतन राम मांझी, अखिलेश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह मौजूद रहे.  तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार घमंड में चूर होकर बिहार के छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है. उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जिस जमीन की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार वह जमीन नहीं दे रही  है.