यूपी में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी जेडीयू, अगले महीने चुनाव प्रचार के लिए नीतीश कुमार जाएंगे उत्तर प्रदेश

यूपी में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी जेडीयू, अगले महीने चुनाव प्रचार के लिए नीतीश कुमार जाएंगे उत्तर प्रदेश

DESK: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाला है। यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। 


उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जेडीयू सभी सीटों पर चुनाव  लड़ेगी। जनता दल यूनाईटेड ने अपने  उम्मीदवार को सभी सीटों पर खड़ा करने का ऐलान किया है। आगामी नगर निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले महीने उत्तर प्रदेश जाएंगे। 


इस बात की जानकारी जेडीयू के संयोजक सतेन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। सतेन्द्र पटेल ने बताया कि दूसरे चरण में भी 8 मंडलों में वोटिंग होगी।  मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत और बुलंदशहर में 11 मई को मतदान होगा। नगर निकाय चुनाव के लिए जेडीयू ने कमर कस ली है।