SAHARSA : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पान मसाला लेने गए युवक के सिर में गोली मार दी गई है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
दरअसल, सहरसा जिला स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत तिलाठी गांव में एक दूकानदार और ग्राहक में पान मसाला का पैसा मांगने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर दुकानदार ने एक ग्राहक को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद इस घटना को लेकर इलाकेमें सनसनी फैल गई। सुचना के बाद पहुंची कनरिया ओपी पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।
बताया जा रहा है, कनरिया ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव वार्ड नंबर सात निवासी उपेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव पड़ोस के रूपेश कुमार की किराना दुकान पर पान मसाला खाने गए थे। इस दौरान दुकानदार ने बबलू को उधार में पान मसाला देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान दुकानदार रूपेश कुमार ने बबलू यादव को सिर में गोली मार दी।
इधर, इस घटना को लेकर ओपी प्रभारी अमरज्योति ने बताया कि पान मसाला का रुपया मांगने को लेकर विवाद की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। फर्दबयान या किसी प्रकार का आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।