ट्रैफिक में फंसने से JDU नेता के बेटे की मौत, एम्बुलेंस में ही 6 महीने के मासूम ने तोड़ा दम

ट्रैफिक में फंसने से JDU नेता के बेटे की मौत, एम्बुलेंस में ही 6 महीने के मासूम ने तोड़ा दम

SAHARSA : जाम में फंसे रहने की वजह से जेडीयू नेता के 6 महीने के बेटे की एम्बुलेंस में ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग काफी देर तक धरने पर बैठे रहे. लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि ओवरब्रिज नहीं रहने की वजह से अक्सर जाम लग जाता है. इसी जाम में फंसकर मासूम बच्चे की मौत हो गई है. लोगों की मांग है कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाए. 


घटना सहरसा जिले की है. मृत बच्चे के पिता जेडीयू नेता अमरदीप शर्मा हैं और बच्चे का नाम आदर्श बताया जा रहा है. JDU नेता ने बताया कि अपने बेटे को भारतीय नगर से पूरब बाजार ले जाने में उन्हें 1 घंटे 20 मिनट लग गए. आदर्श की स्थिति गंभीर थी, जिसको लेकर वह डॉ. सुमित कुमार के पास ले जा रहे थे. जाम में एंबुलेंस फंस गई, जिसके कारण आदर्श की मौत हो गई. 


मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगातार जाम से जूझ रहे सहरसावासियों की समस्या का समाधान एकमात्र साधन ओवरब्रिज का निर्माण है. एंबुलेंस में फंसे रहने के कारण आदर्श की मौत हो गई. रोजाना मरीज जाम में फंसे रहते हैं, जिसके कारण इलाज में देरी हो जाती है. इस दौरान लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को दोषी मानते हुए उन पर 302 का मुकदमा दायर करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.