टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन

DESK : मशहूर टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। साल 2019 में सोनाली ने बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 42 वर्षीय सोनाली फोगाट का निधन गोवा में सोमवार की देर रात हुई। सोनाली चुनाव के दौरान टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए काफी चर्चा में आई थीं। उनके भाई वतन ढाका ने उनके निधन की पुष्टि की है। सोनाली के निधन की सूचना मिलते ही परिवार के लोग गोवा के लिए रवाना हो गए हैं।


जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट पार्टी के काम से बीजेपी नेताओं के साथ गोवा में थी, इसी दौरान सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बता दें कि सोनाली फोगाट हरियाणा के आदमपुर विधानसभा से चुनाव लड़ी थीं। कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें चुनाव में शिकस्त दिया था। हालांकि अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 


सोनाली फोगाट हरियाणा में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी थीं। सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में भी काम कर चुकी थीं। सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। बता दें टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस रहीं सोनाली ने रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें संस्करण में हिस्सा लिया था.