SIWAN : कई आपराधिक मामलों को लेकर तिहाड़ जेल में बंद आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल से सरकारी वकील को धमकाया है। शहाबुद्दीन के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों में अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक को शहाबुद्दीन ने धमकी दी है। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के तरफ से इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
दरअसल तिहाड़ जेल में बंद मो शहाबुद्दीन से जुड़े आपराधिक मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को हो रही थी। सुनवाई के दौरान ही शहाबुद्दीन और विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के बीच बहस हुई। इसी दौरान शहाबुद्दीन ने विशेष लोक अभियोजक को भला बुरा कहा। शहाबुद्दीन के तेवर विशेष लोक अभियोजक को लेकर काफी तल्ख थे। इसे देखते हुए सरकारी वकील जयप्रकाश सिंह की तरफ से पुलिस में एक कम्प्लेन भी दर्ज कराई गई है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शहाबुद्दीन के खिलाफ सुभाष बैठा पर हुए हमले के मामले में सुनवाई हो रही थी। इस मामले में गवाह हंसनाथ राम की गवाही के दौरान शहाबुद्दीन बार-बार बाधा पैदा कर रहे थे जिस पर विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने आपत्ति जताई। सरकारी वकील की आपत्ति शहाबुद्दीन को नागवार गुजरी और वह उन्हें ही भला बुरा कहने लगे। सरकारी वकील जयप्रकाश सिंह ने आशंका जताई है कि उनके साथ कोई शहाबुद्दीन या उनके लोगों के द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।