टिकट कटने के बाद कांग्रेस में भारी बवाल, प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं पर वसूली का आरोप

टिकट कटने के बाद कांग्रेस में भारी बवाल, प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं पर वसूली का आरोप

PATNA :  कांग्रेस में पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो गए हैं. इन दोनों चरणों में पार्टी के पास कुल 46 सीटें है. इन सीटों पर सीटिंग उम्मीदवारों में लगभग सभी के नाम पर एक बार फिर से पार्टी ने मुहर लगा दी है. कई लोगों के टिकट भी कट गए हैं. जिसके कारण पार्टी के अंदर विरोध का  माहौल है.


पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र से सत्येंद्र नारायण दावेदारी ठोक रहे थे लेकिन उनका टिकट काट के अशोक कुमार गगन को दे दिया गया है. जिसके कारण सत्येंद्र नारायण के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में हंगामा किया और पार्टी के सीनियर नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


सदाकत आश्रम में हंगामा कर रहे नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और पार्टी  नेताओं के ऊपर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मदन मोहन झा ने पैसा लेकर टिकट बेचा है. आपको बता दें कि पहले चरण में कांग्रेस के पास 20 सीटें हैं.


जानकारी के अनुसार इन सीटों में जदयू से कांग्रेस में आये निवर्तमान विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही को पार्टी बरबीघा से चुनाव लड़ाएगी. इसके अलावा नवादा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ऊर्फ मनटन सिंह को वारिसलीगंज से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है. हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्व. आदित्य सिंह की बहू नीतू कुमारी के नाम पर मुहर लगी है.


बक्सर के मुन्ना तिवारी को छोड़कर पहले चरण के सभी विधायकों के नाम पर मुहर लग गई है. मुन्ना तिवारी के नाम पर अभी चर्चा चल रही है. कहलगांव के विधायक और विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह, बिक्रम के सिद्दार्थ, कुटुम्बा के राजेश राम, औरंगाबाद के आनंद शंकर सिंह वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह और सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्प बंटी चौधरी का नाम लगभग तय हैं.