थानेदार के घर में 4 लाख की लूट, पिस्टल लेकर थानाध्यक्ष के घर में घुसे 7 लुटेरे

थानेदार के घर में 4 लाख की लूट, पिस्टल लेकर थानाध्यक्ष के घर में घुसे 7 लुटेरे

SAHARSA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. अपराधी पुलिसवालों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. उनका खौफ बढ़ता जा रहा है. वे अब आम आदमी ही नहीं, पुलिस वालों को भी टारगेट कर रहे हैं. ताजा मामला सहरसा जिले का है. जहां एक थानाध्यक्ष के घर में हथियार लेकर घुसे बदमाश 4 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सहरसा जिले के सदर इलाके की है. जहां नरियार मोहल्ले में हथियारों से लैस नकाबपोश डकैत कैश समेत लगभग चार लाख की संपत्ति थानेदार के घर से लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी पहुंच गए. डॉग स्‍क्‍वॉड की टीम भी पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. थानेदार की पोस्टिंग कटिहार में है. जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले के प्राणपुर में पदस्थापित थानेदार के सहरसा स्थित घर पर बीती रात डकैतों ने धावा बोला. बदमाश घर में से दो लाख नकद और दो लाख के गहने लूटकर फरार हो गए.


सात हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष के ससुर रामबहादुर सिंह ने बताया कि वह और उनकी बेटी रेणु घर पर थी. मेन दरवाजा खुलासा था. शाम करीब साढ़े सात बजे हथियारबंद बदमाश घर में घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर दोनों को कब्जे में कर लूटपाट की. शोर मचाने पर जान से मारने की भी धमकी दी.


वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी और थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. सहरसा सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि पीडि़त के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. कुछ संदिग्धों को थाना लाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह भी सहरसा पहुंच गए हैं.