तेजप्रताप यादव के दरबार में देशी गाय का दूध पीकर RJD के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह

तेजप्रताप यादव के दरबार में देशी गाय का दूध पीकर RJD के प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह

PATNA: लालू यादव की पार्टी राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले पुराने समाजवादी नेता जगदानंद सिंह को लालू-राबड़ी के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के घर पर जाकर भी हाजिरी लगानी पड़ी. वैसे तो जगदानंद को तेजस्वी की खास पसंद माना जा रहा है लेकिन आज राज खुला की प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वे तेजप्रताप यादव के दरबार में जाकर दूध पी आये. यानि जगदानंद को लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव की साथ मिलेगा.

तेजप्रताप यादव ने खोला राज
राजद की राज्य पर्षद के सम्मेलन में आज जगदानंद सिंह को औपचारिक तौर पर राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में न तो तेजस्वी यादव मौजूद थे और ना ही राबड़ी देवी. लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव जरूर मौजूद थे. तेजप्रताप यादव कार्यक्रम में हाजिरी लगा कर निकलना चाह रहे थे. लेकिन जगदानंद सिंह ने उनसे भाषण देने का आग्रह किया. अपने भाषण में तेजप्रताप यादव ने बताया कि जगदानंद सिंह को उन्होंने अपने आवास पर बुलाया था. वहां उन्हें देशा गाय का शुद्ध दूध पिलाया गया. इसके बाद जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने. तेजप्रताप की बातों का अर्थ वहां मौजूद लोग समझ गये. दरअसल तेजप्रताप यादव सार्वजनिक तौर पर ये कह चुके थे कि राजद के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे उन्हें पसंद नहीं है. इस दफे रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गयी और जगदानंद सिंह तेजप्रताप के घऱ जाकर दूध पी आये. जाहिर है नये प्रदेश अध्यक्ष को तेजप्रताप यादव का भी मार्गदर्शन हासिल होगा.

जगदानंद बोले-लालू के दोनों लाल एकजुट
अपने भाषण में जगदानंद सिंह ने भी लालू के दोनों लालों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप एक हैं. लोग उनके बीच विवाद की झूठी खबर फैलाते हैं. दोनों में कोई मतभेद नहीं है. आज तेजस्वी झारखंड चुनाव को लेकर रांची में हैं तो तेजप्रताप उनकी ताजपोशी में आये.


तेजस्वी यादव की पसंद हैं जगदानंद
राजद के अंदरखाने में चर्चा यही है कि जगदानंद तेजस्वी यादव की खास पसंद हैं. तेजस्वी ने ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. हालांकि इस दफे तेजप्रताप यादव की पसंदगी का भी ख्याल रखा गया. जगदानंद को दोनों खेमों के बीच बैलेंस बना कर रखने में भी सक्षम माना जा रहा है.