PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीएमसीएच पहुंचे हैं. तेजस्वी रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को देखने पीएमसीएच पहुंचे हैं. अनशन पर बैठे कुशवाहा की अचानक हालत ख़राब होने के कारण उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने रालोसपा कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां चटकाई है.
अनशन पर बैठे कुशवाहा की हालत नाजुक होने पर पुलिस ने अनशन स्थल से उठाकर पीएमसीएच में भर्ती कराया था. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. क्योंकि रालोसपा कार्यकर्ता बीच सड़क पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे थे. वे अपने नेता को अस्पताल ले जाने का विरोध कर रहे थे. कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार उपेंद्र कुशवाहा की मांग को पूरा करे. इस दौरान पुलिस ने उनको रास्ते से हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
केंद्रीय विद्यालय के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग को लेकर कुशवाहा अनशन पर बैठे हैं. सुगर बेहद कम हो गया और कुशवाहा जॉन्डिस के भी शिकार हो गये हैं. डॉक्टरों की टीम ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया है. उधर कुशवाहा ने एलान किया है कि अस्पताल में उनका अनशन जारी रहेगा.