PATNA : बिहार विधान परिषद की आज विशेष बैठक बुलाई गई है. परिषद में नए सभापति के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा होनी है और उसके साथ देवेश चंद्र ठाकुर सभापति की कुर्सी संभाल लेंगे, लेकिन एक बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में आरजेडी के रामचंद्र पूर्वे को उपसभापति बनाने का फैसला लिया गया है.
इसके साथ ही यह तय हो गया है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सरकार में हर स्तर पर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं एक तरफ विधानसभा में स्पीकर की कुर्सी आरजेडी के पास है तो डिप्टी स्पीकर की कुर्सी जेडीयू के पास वहीं दूसरी तरफ विधान परिषद में सभापति की कुर्सी देवेश चंद्र ठाकुर के पास होगी जो जेडीयू के एमएलसी हैं तो वहीं दूसरी तरफ उप सभापति की कुर्सी अब रामचंद्र पूर्वे के पास होगी जो आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद के सदस्य हैं
उपसभापति पद के लिए रामचंद्र पूर्वे की तरफ से नामांकन किया जा रहा है और इसके साथ ही उनका निर्विरोध निर्वाचन भी तय हो गया है इन दोनों सदनों में अब भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी महत्वपूर्ण पद नहीं है स्पीकर से लेकर सभापति और डिप्टी स्पीकर से लेकर उपसभापति की कुर्सी तक जेडीयू और आरजेडी का कब्जा है