1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Thu, 21 Jan 2021 09:43:22 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बगहा में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला जब एक कार ने महिला को रौंद दिया. कार की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना पटखौली ओपी के डुमवलिया की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार कार ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिस वजह से यह हादसा हुआ. आनन-फानन में महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.