तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरी RJD, बीजेपी को दी ये नसीहत

तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरी RJD, बीजेपी को दी ये नसीहत

PATNA : बिहार की सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मंत्री तेजप्रताप यादव के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने अपने बहनोई को विभागीय बैठक में शामिल किया। लेकिन अब तेज के बचाव में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव उतर आए हैं। इसको लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है और अश्वनी चौबे को घेरे में लेते हुए बड़ा हमला बोला है। 



शक्ति यादव ने बीजेपी से पूछा है कि विभागीय बैठक में अश्वनी चौबे के बेटे आखिर क्यों शामिल होते हैं ? उन्होंने कहा कि रामनारायण मंडल, नितिन नवीन, तारकिशोर प्रसाद का भी परिवार विभागीय बैठक में शामिल होता रहा है। भारतीय जनता पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे बाद में दूसरों पर आरोप लगाए। 



आपको बता दें, बिहार में महागठबंधन की सरकार में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल में जगह दी गई। उन्हें वन-पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया। लेकिन शपथ लेने के बाद ही उनकी फ़ज़ीहत होने लग गई। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने एक विभागीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उनके बहनोई भी बैठे हुए थे। इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने तेज प्रताप यादव पर कई आरोप लगाए।