तेजप्रताप के समर्थन में उतरे मंत्री अशोक चौधरी, कहा- ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है

तेजप्रताप के समर्थन में उतरे मंत्री अशोक चौधरी, कहा- ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है

PATNA : बिहार में नयी सरकार बनने के बाद एक सरकारी बैठक में लालू प्रसाद यादव के दामाद और तेजस्वी-तेजप्रताप के बहनोई शैलेश भी बैठे हुए नजर आए, जिसको लेकर बिहार की जमकर राजनीति की जाने लगी। इसी बीच अब बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेज प्रताप यादव का समर्थन करते हुए अपनी सफाई पेश की है। 




अशोक चौधरी ने कहा कि 'अगर आप नए डिपार्टमेंट में जाते हैं तो आपके करीबी मित्र, शुभ चिंतक या आपके परिवार के सदस्य भी चले जाते हैं। ऐसा मेरे साथ भी होते रहा है। मैं पांचवीं बार मंत्री बना हूं। जब-जब में ज्वाइन करने गया हूं, तब-तब मेरे करीबी और मेरे समर्थक मेरे साथ रहें हैं। ऐसे ही ये पहली बार गए होंगे तो शैलेश जी चले गए होंगे साथ में। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऑफिसियल मीटिंग के दौरान उन्हें वहां से हट जाना चाहिए था।'




आपको बता दें, तेजप्रताप यादव को नीतीश कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनने के बाद तेजप्रताप यादव प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की समीक्षा करने पहुंच गये, लेकिन उन्होंने बड़ी चूक कर दी। तेजप्रताप यादव ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ जो बैठक की उसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तेजप्रताप अधिकरियों के साथ समीक्षा कर रहे हैं और उस बैठक में तेजप्रताप के बहनोई शैलेश भी मौजूद हैं। बता दें कि शैलेश लालू-राबडी की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति हैं. लालू परिवार पर अवैध संपत्ति अर्जित करने के जो आरोप लगते रहे हैं उसमें शैलेश का नाम भी आता रहा है।