1st Bihar Published by: ASMEETH Updated Wed, 30 Sep 2020 01:08:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिजन सीएम नीतीश कुमार से मिले, सुशांत के पिता, उनकी बहन और बहनोई सीएम नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे.
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिजन और सीएम नीतीश के बीच यह मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है, हालांकि परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि यह महज एक शिष्ट वार्ता है.
मुख्यमंत्री के आवास पर लगभग 20 मिनट तक चली मुलाकात. सीबीआई जांच शुरू होने के बाद पहली बार सीएम से सुशांत के परिजन मिलने पहुंचे थे. पिता सीबीआई जांच के लिए परिजनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ था. परिजनों की मांग पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.