बिहार: ड्यूटी छोड़ अय्याशी कर रहा था दारोगा, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा.. कराया उठक-बैठक, देखें VIDEO

बिहार: ड्यूटी छोड़ अय्याशी कर रहा था दारोगा, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा.. कराया उठक-बैठक, देखें VIDEO

SUPAUL: बिहार पुलिस के दारोगा ड्यूटी से अधिक अय्याशी में जुटे रहते हैं. कई मामले पहले ही सामने आ चुके हैं, लेकिन एक और इसका ताजा मामला सुपौल से आया है. दारोगा ड्यूटी छोड़ अय्याशी कर रहे था. इस दौरान ही ग्रामीणों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. यह घटना भीमपुर थाना के जीवछपुर गांव की है. 




घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भीमपुर थाना में पदस्थापित अय्याश दारोगा संजय कुमार देर रात थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था. इस दौरान ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया. 


बंधक बनाकर पीटा

इसके बाद दारोगा को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा. मारते-मारते दारोगा का मुंहफोड़ दिया. इस यही नहीं दारोगा का पिस्टल भी छिन लिया है. ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक डंडे से पिटाई करते रहे. घंटों बंधक बनाए रखा. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया. 


एसपी ने किया सस्पेंड

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.