ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 09:31:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार सोनार वैश्य संघ ने आज गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन का कुमार का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर बोलते हुए विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है। सरकार ने शिक्षकों से लेकर कारोबारियों तक का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके बगैर किसी का भला नहीं होगा।
अपने अभिनंदन समारोह में बोलते हुए जीवन कुमार ने कहा कि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों ने स्वर्णकार समाज के बेटे को अपना प्रतिनिधि चुना है. उनका प्रतिनिधि उनके हर सुख दुख में साझीदार रहेगा. जीवन कुमार ने कहा कि वे अपने शिक्षक मतदाताओं के साथ साथ आभूषण कारोबारियों की समस्या को भी सदन में उठायेंगे और सरकार को बाध्य कर देंगे कि वह समस्याओं को दूर करे।
जीवन कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने नयी शिक्षक नियमावली लाकर लाखों शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. ये बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ भी फरेब है. जिन लोगों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है, उन्हें फिर से परीक्षा देने को क्यों कहा जा रहा है. उन्होंने बीपीएससी के जरिये शिक्षकों की बहाली का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिये. जब तक सभी टीईटी, एसटीईटी और सीटेट पास अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक नयी नीति लाना बेमानी है. जीवन कुमार ने कहा कि बिहार के तमाम नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा. सरकार की धोखेबाजी का जमकर विरोध किया जायेगा.
MLC जीवन कुमार ने कहा कि न सिर्फ शिक्षक बल्कि बिहार के कारोबारी भी मौजूदा सरकार से त्राहिमाम कर रहे हैं. राज्य के हर जिले में आभूषण कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है. उनकी दुकान और घर को लूटा जा रहा है. उन पर गोलियां बरसायी जा रही है. स्वर्णकार समाज पर हो रहे आपराधिक हमले के खिलाफ वे सदन में मजबूती से आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ बाकी सारे दलों ने स्वर्णकार समाज की उपेक्षा की है.
अभिनंदन समारोह में बिहार सोनार संघ ने नवनिर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार को अंग वस्त्र, चादर, माला और गदा देकर सम्मानित किया. अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सोनार समाज के प्रतिनिधियों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं और सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा नहीं दिया जा रहा है.
उनका समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वे सोनार समाज की समस्या को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जीवन कुमार जैसे जौहरी को पहचानकर सदन तक पहुंचाया है. जीवन कुमार ने गया के हर बूथ पर लीड देकर भाजपा का नाम रौशन किया है.
कार्यक्रम में मौजूद पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि जीवन कुमार एक संघर्षशील व्यक्ति है और उन्होंने वैश्य समाज का मस्तक उंचा किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार सोनार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सोनार ने कहा कि भाजपा ने जीवन कुमार को मौका दिया तो उन्होंने सदन में पुहंचकर बता दिया है कि सोनार समाज में जीतने की क्षमता है. अगर भाजपा मौका दे तो संघ हर जिले से जीवन कुमार की तरह हर जिले से एक एमएलए बनाकर भेजेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की सोनार समाज को BC 2 वर्ग में शामिल किया जाय और सरकार इस समाज को सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दे.