SIWAN: बिहार एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. सीवान से क्राइम की हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. मानवता को शर्मसार और इंसानियत को तार-तार करते हुए शिक्षा के मंदिर में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया है.
कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर्स ने कोचिंग संचालक के साथ मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. ख़बरों के मुताबिक पीड़ित छात्रा बुधवार को दोपहर 2 बजे चैनपुर ओपी के ब्रिलियंट कोचिंग में पढ़ने गई थी. जहां कोचिंग संचालक और शिक्षकों ने मिलकर छात्रा से गैंगरेप किया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की कोचिंग के बिल्डिंग के दो मंजिला भवन में बेहोशी की हालत में मिली. जिसके बाद लोगों ने उसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.