1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 30 Sep 2020 10:50:08 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : एक आशिक को चोरी-छुपे आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव जाना महंगा पड़ा. प्यार करने की सजा आशिक को भारी पड़ी. आधी रात को अनजान युवक को गांव वालों ने चोर समझ लियाऔर उसकी जमकर धुनाई कर दी.
मामला सीतामढ़ी के रीगा थाना इलाके की है. जहां प्रेमिका के कहने पर प्रेमी आदर्श उस से मिलने रात के अंधेर में उसके गांव जा पहुंचा. वह गांव के बाहर अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहा था.
तभी किसी गांव वालों की नजर उसपर पड़ गई. जिसके बाद उसने शोर मचा दिया औऱ फिर सारे गांव वाले जमा हो गए. सबने आदर्श को पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाते हुए पोल से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटाई कर दी. फिर उसने बताया कि वह किसी के बुलाने पर यहां मिलने आया था लेकिन गांव वालों ने उसकी एक न सुनी और कानून को हाथ में लेकर खुद ही सजा दे दी. इस दौरान उसकी प्रेमिका भी उसे बचाने नहीं आई.