शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, VC का वीडियो वायरल करने वाले DPO को किया सस्पेंड

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, VC का वीडियो वायरल करने वाले DPO को किया सस्पेंड

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिला के शिक्षा विभाग के डीपीओ रजनीश कुमार झा के खिलाफ विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। उन पर विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का क्लिप वायरल करने का आरोप है। इसी आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 


दरअसल, अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंस का वीडियो क्लिप बना सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में सहरसा के शिक्षा विभाग के डीपीओ रजनीश कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है, यह कार्रवाई अपर सचिव ने की है। बता दें कि डीईओ को शोकॉज का जवाब देते हुए डीपीओ ने खुद के द्वारा बीते 20 फरवरी की शाम की वीसी की वीडियो क्लिप वायरल करने की बात स्वीकारी थी और क्षमा याचना भी की थी। 


शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जांच में उन्हें सरकारी बैठक की कार्यवाही को सार्वजनिक करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता का दोषी पाया और निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में डीपीओ रजनीश कुमार झा का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के कार्यालय दिया गया है।


 जारी पत्र में निदेशक सह अपर सचिव ने निलंबन अवधि में डीपीओ के जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान निर्धारित मुख्यालय के कार्यालय से किये जाने का निर्देश दिया है। सरकार ने डीपीओ के विरुद्ध सरकारी सेवक नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही के लिए अलग से संकल्प निर्गत किये जाने की बात कही है।