ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जा रहे 2 आईपीएस अफसर, बिहार सरकार ने किया रिलीज, जानें... Corrupt CO Bihar : बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारी पर शिकंजा... प्रिंस राज के ठिकानों पर छापेमारी से खुला फर्जीवाड़ा Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

30-Nov-2024 06:31 PM

BETTIAH: बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।  पत्नी के मायके चले जाने से नाराज एक युवक 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इस दौरान मोबाइल टावर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने उसे टावर से उतरने को कहा तो वो शोले फिल्म के वीरू के स्टाइल में पत्नी को मायके से बुलाने की बात करने लगा। 


मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने ऐसा कदम उठाया कि किसी ने सोचा भी नहीं था। टावर पर चढ़कर युवक जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।


इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। तब पुलिस ने एक चालाकी दिखाई। उन्होंने एक अन्य महिला को बुलाया और युवक को बताया कि उसकी पत्नी आ गई है। यह सुनकर युवक टावर से नीचे उतर आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 


आपने धर्मेन्द्र की फिल्म शोले जरूर देखी होगी। पानी की टंकी पर चढ़कर वीरू को यह कहते जरूर सुना होगा कि "कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा मर जाऊंगा" यदि बसंती से मेरी शादी नहीं हुई। ठीक उसी तरह बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक पति पत्नी के मायके चले जाने के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर वो अपनी पत्नी को चीख चीखकर बुलाने लगा। लोगों से कहने लगा कि कोई मेरी पत्नी को मायके से ले आओ। तभी हम टावर से उतरेंगे। 


ग्रामीणों ने बताया कि जब पत्नी मायके चली गई तब मोबाइल टावर पर पति चढ़ गया और जोर-जोर से पत्नी को मायके से बुलाने की जिद करने लगा। युवक 140 फीट मोबाइल टावर पर जिस वक्त चढ़ा उस समय वह नशे के धुत में था। टावर पर चढ़ने के बाद घंटो हाई प्रोफाइल ड्रामा होता रहा। 


टावर पर चढ़कर युवक चिल्ला रहा था। कूद जाऊंगा, कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो। इस बात की सूचना मिलने के बाद नौतन थाने की पुलिस ने किसी तरह टावर से उसे उतारा। पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरी महिला को टावर के नीचे खड़ा कर दिया और युवक से कहा कि लो तुम्हारी पत्नी गुड़िया आ गयी है अब तो नीचे उतर जाओ। मौके पर पहुंची दूसरी महिला ने युवक को पुकारा और कहा कि वो लो अब मैं मायके से आ गई हूं। टावर पर चढ़े युवक उस महिला को अपनी पत्नी समझकर नीचे उतर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट