ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Nov 2024 06:31:34 PM IST

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।  पत्नी के मायके चले जाने से नाराज एक युवक 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इस दौरान मोबाइल टावर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने उसे टावर से उतरने को कहा तो वो शोले फिल्म के वीरू के स्टाइल में पत्नी को मायके से बुलाने की बात करने लगा। 


मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने ऐसा कदम उठाया कि किसी ने सोचा भी नहीं था। टावर पर चढ़कर युवक जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।


इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। तब पुलिस ने एक चालाकी दिखाई। उन्होंने एक अन्य महिला को बुलाया और युवक को बताया कि उसकी पत्नी आ गई है। यह सुनकर युवक टावर से नीचे उतर आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 


आपने धर्मेन्द्र की फिल्म शोले जरूर देखी होगी। पानी की टंकी पर चढ़कर वीरू को यह कहते जरूर सुना होगा कि "कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा मर जाऊंगा" यदि बसंती से मेरी शादी नहीं हुई। ठीक उसी तरह बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक पति पत्नी के मायके चले जाने के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर वो अपनी पत्नी को चीख चीखकर बुलाने लगा। लोगों से कहने लगा कि कोई मेरी पत्नी को मायके से ले आओ। तभी हम टावर से उतरेंगे। 


ग्रामीणों ने बताया कि जब पत्नी मायके चली गई तब मोबाइल टावर पर पति चढ़ गया और जोर-जोर से पत्नी को मायके से बुलाने की जिद करने लगा। युवक 140 फीट मोबाइल टावर पर जिस वक्त चढ़ा उस समय वह नशे के धुत में था। टावर पर चढ़ने के बाद घंटो हाई प्रोफाइल ड्रामा होता रहा। 


टावर पर चढ़कर युवक चिल्ला रहा था। कूद जाऊंगा, कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो। इस बात की सूचना मिलने के बाद नौतन थाने की पुलिस ने किसी तरह टावर से उसे उतारा। पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरी महिला को टावर के नीचे खड़ा कर दिया और युवक से कहा कि लो तुम्हारी पत्नी गुड़िया आ गयी है अब तो नीचे उतर जाओ। मौके पर पहुंची दूसरी महिला ने युवक को पुकारा और कहा कि वो लो अब मैं मायके से आ गई हूं। टावर पर चढ़े युवक उस महिला को अपनी पत्नी समझकर नीचे उतर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट