PURNIA: दलित नेता शक्ति मलिक हत्याकांड की जांच तेज हो गई है. फॉरेंसिक टीम जांच और सबूत लेने के लिए उनके घर पहुंची हुई है. घटनास्थल से टीम साक्षय जुटा रही है. तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर हत्या का आरोप लगा है. जिसके बाद से बिहार में चुनाव के बीच राजनीति भी तेज हो गई है.
तेज-तेजस्वी पर केस दर्ज
शक्ति मलिक के परिजनों ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया है. लालू के दोनों लाल समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है. इस मामले में एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और राजद नेता कालो पासवान का भी नाम शामिल है, इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.
शक्ति मलिक का वीडियो हुआ था वायरल
मामला राजद के बागी नेता और एससी/एसटी प्रकोष्ट के पूर्व सचिव शक्ति मालिक हत्याकांड से जुड़ा है. तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और राजद नेता कालो पासवान समेत 6 लोगों के खिलाफ पूर्णिया के केहट थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इन लोगों के खिलाफ 302, 324, 120 (B) समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. यानी कि हत्या करने और हत्या कराने की साजिश में शामिल होने के आरोप इन नेताओं के ऊपर लगाया गया है. पूर्णिया में राजद के बागी एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव शक्ति मालिक हत्या मामले में परिवार के फर्द बयान पर तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, साधु पासवान, अररिया के राजद नेता कालो पासवान समेत 6 लोगों पर षड़यंत्र के तहत हत्या कराने का आरोप लगाया गया है. जब शक्ति मलिक ने पहले जारी वीडियो में तेजश्वी यादव पर जान से मारने की धमकी का खुलासा किया था. 29 सितंबर को जारी वीडियो के 30वें सेकंड में शक्ति ने कहा था कि तेजश्वी यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार को अपराधियों ने शक्ति मलिक के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.